एजेंसी, मॉस्को
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 25 Dec 2021 07:02 AM IST
सार
रूस की एक अदालत ने स्थानीय कानून में प्रतिबंधित कंटेंट नहीं हटाने के लिए गूगल व मेटा पर भारी जुर्माना लगाया है। गूगल पर जहां 10 करोड़ डॉलर (करीब 750 करोड़) वहीं मेटा पर 2.7 करोड़ डॉलर (202 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रतिबंधित कंटेंट न हटाने पर की गई कार्रवाई
टैगांस्की जिला कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन ने बार बार प्रतिबंधित कंटेंट हटाने के आदेश की उपेक्षा की। गूगल का कहना है कि वह आदेश का अध्ययन करने के बाद अगला कदम उठाएगी।
रूसी अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार दबाव डाला है। उन पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग, हथियारों और विस्फोटकों से संबंधित सामग्री हटाने में विफल रहने का आरोप लगाया है। रूस पहले भी गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी दिग्गज कंपनियों पर जुर्माना लगा चुका है।