Tech

काम की बात: Jio phone next की बराबरी करने वाले सैमसंग और शाओमी के स्मार्टफोन

Jio phone next
– फोटो : amarujala

रिलायंस जियो ने अपने स्मार्टफोन Jio phone next की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी दे दी है। Jio phone next की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है और दिवाली से फोन को उपलब्ध कराया जाएगा। Jio phone next की 1,999 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है और बाकी की रकम 18 महीने और 24 महीने की ईएमआई पर जमा करनी होगी। बड़ी बात यह है कि ईएमआई की रकम में ही आपको डाटा प्लान और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी यानी जब तक ईएमआई जाएगी तब तक आपको Jio phone next रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। अब आइए जरा उन स्मार्टफोन की लिस्ट भी देखते हैं जो Jio phone next की बराबरी कर सकते हैं।

Jio Phone Next
– फोटो : amarujala

Jio phone next के फीचर्स और कीमत

फोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसपर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में क्वॉलकॉम का क्वॉडकोर QM 215 प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट है जिसमें एक नैनो सिम लगेगा। इसमें 3500एमएएच की बैटरी भी है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे विकल्प हैं। हॉटस्पॉट की सुविधा भी दी गई है। फोन की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है लेकिन आप 1,999 रुपये की डाउन पेमेंट पर इसे खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy M02
– फोटो : amarujala

Samsung Galaxy M02

यह फोन फिलहाल 7,999 रुपये में उपलब्ध है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित One UI दिया गया है। इसमें 6.5 इंच की HD+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक MediaTek 6739 प्रोसेसर है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।  कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ ब्यूटी और पोट्रेट समेत कई मोड्स मिलेंगे। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन का वजन 206 ग्राम है।

सैमसंग के इस फोन की कीमत तो जियो फोन नेक्स्ट से अधिक है लेकिन इसमें फीचर्स भी अधिक मिलते हैं। बड़ी बैटरी मिलती है, डुअल रियर कैमरा मिलता है। फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।

Redmi 9A
– फोटो : Redmi

Redmi 9A

Redmi 9A की कीमत 6,799 रुपये है। Redmi 9A में एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसकी डिजाइन वाटरड्रॉप है। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.2 है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। Redmi 9A में 5000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

यह फोन जियो के फोन से मात्र 300 रुपये महंगा है और इसमें फीचर्स जियो फोन के मुकाबले बहुत ज्यादा मिल रहे हैं।

Realme C11 2021
– फोटो : amarujala

Realme C11 (2021)

इस फोन का 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल फ्लिपकार्ट पर फिलहाल 6,799 रुपये में उपलब्ध है। ऐसे में यह फोन भी जियो के फोन से महज 300 रुपये महंगा है। Realme C11 (2021) में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 48 घंटे के स्टैंडबाय का दावा है। इसके साथ 10W की चार्जिंग का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, USB OTG, 4G, ब्लूटूथ और वाई-फाई का सपोर्ट है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: