फोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसपर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में क्वॉलकॉम का क्वॉडकोर QM 215 प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट है जिसमें एक नैनो सिम लगेगा। इसमें 3500एमएएच की बैटरी भी है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे विकल्प हैं। हॉटस्पॉट की सुविधा भी दी गई है। फोन की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है लेकिन आप 1,999 रुपये की डाउन पेमेंट पर इसे खरीद सकते हैं।
यह फोन फिलहाल 7,999 रुपये में उपलब्ध है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित One UI दिया गया है। इसमें 6.5 इंच की HD+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक MediaTek 6739 प्रोसेसर है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ ब्यूटी और पोट्रेट समेत कई मोड्स मिलेंगे। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन का वजन 206 ग्राम है।
सैमसंग के इस फोन की कीमत तो जियो फोन नेक्स्ट से अधिक है लेकिन इसमें फीचर्स भी अधिक मिलते हैं। बड़ी बैटरी मिलती है, डुअल रियर कैमरा मिलता है। फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।
यह फोन जियो के फोन से मात्र 300 रुपये महंगा है और इसमें फीचर्स जियो फोन के मुकाबले बहुत ज्यादा मिल रहे हैं।
Realme C11 (2021)
इस फोन का 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल फ्लिपकार्ट पर फिलहाल 6,799 रुपये में उपलब्ध है। ऐसे में यह फोन भी जियो के फोन से महज 300 रुपये महंगा है। Realme C11 (2021) में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 48 घंटे के स्टैंडबाय का दावा है। इसके साथ 10W की चार्जिंग का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, USB OTG, 4G, ब्लूटूथ और वाई-फाई का सपोर्ट है।
