अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Mon, 07 Feb 2022 06:33 AM IST
सार
ज्यादातर लोगों का मानना है कि उनके पास जितने अधिक क्रेडिट कार्ड होंगे, उनका क्रेडिट स्कोर उतना ही बेहतर होगा। लेकिन, हमेशा ऐसा नहीं होता है। आपके पास कितने कार्ड हैं, इसकी तुलना में आप अपने कार्ड का उपयोग कैसे करते हैं, इसका अधिक प्रभाव पड़ता है।
क्रेडिट कार्ड का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। बैंक भी लोगों को ज्यादा-से-ज्यादा क्रेडिट कार्ड देने की कोशिश करते हैं। विभिन्न प्रकार की छूट के चक्कर में लोग कई बार एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं, जो फायदेमंद होने के साथ कई बार नुकसानदायक भी साबित होता है।
ज्यादातर लोगों का मानना है कि उनके पास जितने अधिक क्रेडिट कार्ड होंगे, उनका क्रेडिट स्कोर उतना ही बेहतर होगा। लेकिन, हमेशा ऐसा नहीं होता है। आपके पास कितने कार्ड हैं, इसकी तुलना में आप अपने कार्ड का उपयोग कैसे करते हैं, इसका अधिक प्रभाव पड़ता है। आमतौर पर दो-तीन क्रेडिट कार्ड रखना अच्छा माना जाता है। इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड लेते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपको जो क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है, वह लाइफटाइम फ्री है या नहीं।
03 क्रेडिट कार्ड ही रखें अधिकतम, सालाना शुल्क वाला क्रेडिट कार्ड भूलकर भी न लें
क्रेडिट कार्ड देने वाले ऐसे कार्ड पर बड़ी छूट देते हैं, जो आपको आकर्षक लग सकते हैं। इस चक्कर में आप कई क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं। लेकिन, अगर आपके पास पहले से ही एक या दो क्रेडिट कार्ड हैं तो आपको एक नया कार्ड लेने से तरह बचना चाहिए। ज्यादा छूट के बहकावे क्रेडिट कार्ड रखने के कई नुकसान भी उठाने पड़ते है। अगर आपके पास बहुत अधिक क्रेडिट कार्ड है तो आप यह पता नहीं लगा सकते हैं कि किस प्रकार के खर्च के किसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस वजह से कई बार आपके ऊपर अनावश्यक वित्तीय बोझ बढ़ जाता है।
क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ सकता है असर
हर बार जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो कड़ी पूछताछ आपके क्रेडिट स्कोर को कम कर सकती है। इसलिए अगर आप सुनिश्चित नहीं है कि आपका कार्ड स्वीकृत होगा या नहीं तो कम समय में कई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से बचें क्रेडिट स्कोर खराब होने से भविष्य में मुश्किलें हो सकती है।
अलग-अलग कार्ड के फायदे
- ऑनलाइन सेल के दौरान अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट या कैशबैक के ऑफर मिलते हैं। ऐसे में कई कार्ड होने पर डिस्काउंट पर सामान ले सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुका पाने की स्थिति में बैलेंस ट्रांसफर सुविधा ले सकते हैं।
- अगर एक नौकरीपेशा एक ही कार्ड पर पांच लाख की क्रेडिट लिमिट चाहे तो बैंक इससे इनकार कर सकते हैं। ऐसे में चाहें तो एक-एक लाख की लिमिट वाले पांच अलग कार्ड ले सकते हैं।
- सभी क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय पर करने से क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है।
उठाने पड़ सकते हैं नुकसान
- ज्यादा क्रेडिट कार्ड से कर्ज का बोझ बढ़ता जाता है। ईएमआई के जाल में फंस सकते हैं।
- अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर सालाना फीस भी लगती है तो आपको हर साल एक बड़ी रकम फीस के नाम पर जमा करना होता है।
- अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर कई ईएमआई बन जाती हैं, जिनकी वजह से आपकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा हर महीने ईएमआई का भुगतान करने में चला जाता है।
विस्तार
क्रेडिट कार्ड का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। बैंक भी लोगों को ज्यादा-से-ज्यादा क्रेडिट कार्ड देने की कोशिश करते हैं। विभिन्न प्रकार की छूट के चक्कर में लोग कई बार एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं, जो फायदेमंद होने के साथ कई बार नुकसानदायक भी साबित होता है।
ज्यादातर लोगों का मानना है कि उनके पास जितने अधिक क्रेडिट कार्ड होंगे, उनका क्रेडिट स्कोर उतना ही बेहतर होगा। लेकिन, हमेशा ऐसा नहीं होता है। आपके पास कितने कार्ड हैं, इसकी तुलना में आप अपने कार्ड का उपयोग कैसे करते हैं, इसका अधिक प्रभाव पड़ता है। आमतौर पर दो-तीन क्रेडिट कार्ड रखना अच्छा माना जाता है। इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड लेते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपको जो क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है, वह लाइफटाइम फ्री है या नहीं।
03 क्रेडिट कार्ड ही रखें अधिकतम, सालाना शुल्क वाला क्रेडिट कार्ड भूलकर भी न लें
क्रेडिट कार्ड देने वाले ऐसे कार्ड पर बड़ी छूट देते हैं, जो आपको आकर्षक लग सकते हैं। इस चक्कर में आप कई क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं। लेकिन, अगर आपके पास पहले से ही एक या दो क्रेडिट कार्ड हैं तो आपको एक नया कार्ड लेने से तरह बचना चाहिए। ज्यादा छूट के बहकावे क्रेडिट कार्ड रखने के कई नुकसान भी उठाने पड़ते है। अगर आपके पास बहुत अधिक क्रेडिट कार्ड है तो आप यह पता नहीं लगा सकते हैं कि किस प्रकार के खर्च के किसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस वजह से कई बार आपके ऊपर अनावश्यक वित्तीय बोझ बढ़ जाता है।
क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ सकता है असर
हर बार जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो कड़ी पूछताछ आपके क्रेडिट स्कोर को कम कर सकती है। इसलिए अगर आप सुनिश्चित नहीं है कि आपका कार्ड स्वीकृत होगा या नहीं तो कम समय में कई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से बचें क्रेडिट स्कोर खराब होने से भविष्य में मुश्किलें हो सकती है।
अलग-अलग कार्ड के फायदे
- ऑनलाइन सेल के दौरान अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट या कैशबैक के ऑफर मिलते हैं। ऐसे में कई कार्ड होने पर डिस्काउंट पर सामान ले सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुका पाने की स्थिति में बैलेंस ट्रांसफर सुविधा ले सकते हैं।
- अगर एक नौकरीपेशा एक ही कार्ड पर पांच लाख की क्रेडिट लिमिट चाहे तो बैंक इससे इनकार कर सकते हैं। ऐसे में चाहें तो एक-एक लाख की लिमिट वाले पांच अलग कार्ड ले सकते हैं।
- सभी क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय पर करने से क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है।
उठाने पड़ सकते हैं नुकसान
- ज्यादा क्रेडिट कार्ड से कर्ज का बोझ बढ़ता जाता है। ईएमआई के जाल में फंस सकते हैं।
- अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर सालाना फीस भी लगती है तो आपको हर साल एक बड़ी रकम फीस के नाम पर जमा करना होता है।
- अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर कई ईएमआई बन जाती हैं, जिनकी वजह से आपकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा हर महीने ईएमआई का भुगतान करने में चला जाता है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business News in Hindi, credit card, credit card debt, credit card score affected, credit score, effects of credit card debt, financial tips, Important tips related credit card, loan, more than one credit card