एएनआई, पारदीप (ओडिशा)
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 27 Dec 2021 05:48 AM IST
ख़बर सुनें
पारादीप के एडिशनल एसपी निमैन चरण सेठी ने बताया कि करीब 20 लोग पारादीप फिशिंग हार्बर पहुंचे हैं, जिनके बांग्लादेशी होने का संदेह है। हम उनके मूवमेंट की जांच कर रहे हैं। उनके मोटर बोट का इंजन खराब था। यहां कुछ नाविकों की मदद से उन्हें बचाया गया।