टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 22 Mar 2022 09:49 AM IST
सार
भारतीय यूजर्स को कैलेंडर, कॉन्टेक्ट और प्राइवेट रिले के अलावा एपल मैप्स और फाइंड माय नेटवर्क के एक्सेस में भी दिक्कत हुई।
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय यूजर्स ने भी iCloud के डाउन होने की शिकायत की है। भारतीय यूजर्स को कैलेंडर, कॉन्टेक्ट और प्राइवेट रिले के अलावा एपल मैप्स और फाइंड माय नेटवर्क के एक्सेस में भी दिक्कत हुई। एपल की सर्विसेज ठप होने को लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है, हालांकि अब सभी सेवाएं शुरू हो गई हैं।
कई यूजर्स ने दावा किया है कि एपल एप स्टोर के ठप होने के कारण डिवाइस इनरोलमेंट प्रोग्राम, एपल स्कूल मैनेजर और आईट्यून स्टोर के अलावा एपल न्यूज जैसी कई सर्विस डाउन रहीं। कई यूजर्स आईक्लाउड में साइनइन नहीं कर पा रहे थे। आईक्लाउड एप के अलावा वेब सर्विस भी डाउन थी। आईओएस डिवाइस एक्टिवेशन भी कुछ समय के लिए बंद था।
बता दें कि पिछले साल जून में पूरी दुनिया में कुछ समय के लिए इंटरनेट रुक गया था। इससे हजारों प्रमुख वेबसाइट्स 50 मिनट तक बंद रहीं। यहां तक कि यूनाइटेड किंगडम की सरकारी वेबसाइट भी बंद हुई। स्पॉटिफाई , पिनट्रस्ट्स, ट्विच, रेडिट आदि पर भी असर हुआ। समाचार पोर्टल जैसे सीएनएन, फाइनेंशियल टाइम्स, द गार्जियन, बीबीसी न्यूयॉर्क टाइम्स, आदि समाचार वेबसाइट्स काफी समय डाउन रहीं।