स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 08 Jan 2022 06:58 PM IST
सार
भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की पुरुष युगल जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा है। दोनों एडिलेड इंटरनेशनल एटीपी 250 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं।
रोहन बोपन्ना
– फोटो : ट्विटर
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की पुरुष युगल जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा है। दोनों एडिलेड इंटरनेशनल एटीपी 250 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। बोपन्ना और रामनाथन की गैरवरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त टोमिस्लाव ब्रिकिक और सैंटियागो गोंजालेज को परास्त कर दिया।
बोपन्ना और रामनाथन ने बोस्निया के ब्रिकिक और मैक्सिको के गोंजालेज को 6-2, 6-4 से हराया है। भारतीय जोड़ी अब एटीपी 250 इवेंट के फाइनल में क्रोएशिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त इवान डोडिग और ब्राजील के मार्सेलो मेलो के खिलाफ खेलेगी। यह एक दिलचस्प मैच होगा क्योंकि 41 वर्षीय बोपन्ना और डोडिग कई बार एक साथ जोड़ी बनाकर खेल चुके हैं। हाल ही में पिछले साल सितंबर में यूएस ओपन में दोनों तीसरे दौर में बाहर हो गए थे।
एटीपी दौरे पर पहली बार जोड़ी बनाने वाले बोपन्ना और रामकुमार के लिए यह टूर्नामेंट अब तक शानदार रहा है। दोनों ने नथानिएल लैमन्स और जैक्सन विथ्रो की अमेरिकी जोड़ी के खिलाफ दूसरे दौर के मैच को छोड़कर टूर्नामेंट में अब सीधे सेटों में जीत दर्ज की है। नथानिएल लैमन्स और जैक्सन विथ्रो के खिलाफ मैच उन्हें सुपर टाई-ब्रेकर तक जाना पड़ा था।
ATP 250 ADELAIDE SF :ROHAN & RAMKUMAR UPSETS 4TH SEED TO MOVE INTO FINALS
Indian Pair defeated Santiago Gonzalez🇲🇽 and Tomislav Brkic🇧🇦 in straight sets.They will now face top seeds Ivan Dodig🇭🇷 and Marcelo Melo🇧🇷 for the Title
[SF]Rohan/Ramkumar d. Gonzalez🇲🇽/Brkic🇧🇦 : 6-2 6-4 pic.twitter.com/nRm40FPUcc
— Indian Tennis Daily (@IndTennisDaily) January 8, 2022
शुक्रवार (आठ जनवरी) को एडिलेड इंटरनेशनल में भारत की सानिया मिर्जा को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनोक की जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और स्टोर्म सैंडर्स की जोड़ी ने तीन सेटों तक चले मुकाबले में हरा दिया था। सानिया और नादिया की जोड़ी को 6-1, 2-6, 10-8 से हार मिली थी।