2021 में लॉन्च हुआ बेस्ट बजट लैपटॉप
– फोटो : AMAZON
यदि आप भी किसी बजट लैपटॉप की तलाश में हैं और तय नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर कौन-सा लैपटॉप खरीदा जाए तो यह खबर आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको टॉप-5 बजट लैपटॉप के बारे में बताएंगे। ये लैपटॉप वर्क फ्रॉम होम, पर्सनल यूज और ऑनलाइन क्लास के लिए परफेक्ट हैं। इन लैपटॉप की कीमत 30,000 रुपये से कम है। इसके अलावा इन लैपटॉप में आपको एचडी डिस्प्ले भी मिलेगी। आइए देखते हैं टॉप-5 बजट लैपटॉप की लिस्ट….
ASUS VivoBook 14
– फोटो : AMAZON
ASUS VivoBook 14
ASUS VivoBook 14 एक स्टाइलिश और लाइट वेट लैपटॉप है। इसकी बॉडी मेटल की है और इसका वजन 1.6 किलोग्राम है। इसमें AMD Athlon Silver 3050U प्रोसेसर के साथ 4 जीबी DDR4 रैम और 1 टीबी की स्टोरेज है। रैम को 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
Lenovo V15
– फोटो : AMAZON
Lenovo V15
लेनोवो के इस लैपटॉप में 15.6 इंच की डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें AMD Ryzen 3 3250U प्रोसेसर, 4GB DDR4 रैम और 1TB स्टोरेज है। इसके साथ DOS ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा, हालांकि आप Windows 10 Home में अपग्रेड भी कर सकेंगे। इसमें 720 पिक्सल वाला HD कैमरा भी मिलेगा। इसकी बैटरी को लेकर 5 घंटे के बैकअप का दावा है।
Avita Pura
– फोटो : AMAZON
Avita Pura
Avita Pura में 14 इंच की डिस्प्ले है। इसमें भी AMD Ryzen 3 प्रोसेसर, SSD स्टोरेज और फुल एचडी डिस्प्ले है। इसके साथ 8GB DDR4 रैम और 256GB की SSD स्टोरेज है। इसमें Windows 10 Home मिलेगा। इसकी बैटरी लाइफ 10 घंटे की है।
Dell Inspiron 3595
– फोटो : AMAZON
Dell Inspiron 3595
डेल के इस लैपटॉप में 15.6 इंच की HD डिस्प्ले है। इसमें AMD A9 डुअल कोर 9425 APU प्रोसेसर के साथ 4GB DDR4 रैम है जिसे 16GB तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें 1TB 5400 RPM वाली हार्ड ड्राइव है। इसे Windows 10 Home के साथ खरीदा जा सकेगा।