एजेंसी, येरूशलम
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 11 Dec 2021 12:37 AM IST
सार
इस्राइल ने कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप के और मामलों को सामने आने से रोकने के प्रयास के तहत यह फैसला किया गया है। पीएम नफ्ताली बेनेट और स्वास्थ्य मंत्री नितजान होरोवित्स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस्राइल के बेन गुरियोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध कम से कम 22 दिसंबर तक प्रभावी रहेंगे।
इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
– फोटो : PTI
इस्राइल ने सभी विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक सहित अन्य सख्त यात्रा प्रतिबंधों को और 10 दिन के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप के और मामलों को सामने आने से रोकने के प्रयास के तहत यह फैसला किया गया है। पीएम नफ्ताली बेनेट और स्वास्थ्य मंत्री नितजान होरोवित्स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस्राइल के बेन गुरियोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध कम से कम 22 दिसंबर तक प्रभावी रहेंगे।
कोविड-19 के दौरान चुनौतियों पर आधारित भारतीय फिल्म पुरस्कृत
भारत में कोविड महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए सामुदायिक वीडियो स्वयंसेवकों के एक नेटवर्क की गतिविधियों पर आधारित एक लघु फिल्म को वार्षिक ‘ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी फिल्म अवॉर्ड्स’ में पुरस्कृत गया है।
पुरस्कारों के 10वें संस्करण के विजेताओं की घोषणा सोमवार को यहां पिकाडिली में बाफ्टा में की गई। ‘फिक्सिंग इंडिया हाउ कम्युनिटी मीडिया वीडियो वालंटियर्स चेंज्ड ड्यूरिंग कोविड 19’ ने ‘एडेप्टेशन एंड रेजिलिएशन’ लघु फिल्म का पुरस्कार जीता। फिल्म में मास्क की कमी, राशन प्राप्त करने की रोजमर्रा की जद्दोजहद और क्वारंटीन केंद्रों की स्थिति को प्रभावी ढंग से पेश किया।
विस्तार
इस्राइल ने सभी विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक सहित अन्य सख्त यात्रा प्रतिबंधों को और 10 दिन के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप के और मामलों को सामने आने से रोकने के प्रयास के तहत यह फैसला किया गया है। पीएम नफ्ताली बेनेट और स्वास्थ्य मंत्री नितजान होरोवित्स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस्राइल के बेन गुरियोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध कम से कम 22 दिसंबर तक प्रभावी रहेंगे।
कोविड-19 के दौरान चुनौतियों पर आधारित भारतीय फिल्म पुरस्कृत
भारत में कोविड महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए सामुदायिक वीडियो स्वयंसेवकों के एक नेटवर्क की गतिविधियों पर आधारित एक लघु फिल्म को वार्षिक ‘ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी फिल्म अवॉर्ड्स’ में पुरस्कृत गया है।
पुरस्कारों के 10वें संस्करण के विजेताओं की घोषणा सोमवार को यहां पिकाडिली में बाफ्टा में की गई। ‘फिक्सिंग इंडिया हाउ कम्युनिटी मीडिया वीडियो वालंटियर्स चेंज्ड ड्यूरिंग कोविड 19’ ने ‘एडेप्टेशन एंड रेजिलिएशन’ लघु फिल्म का पुरस्कार जीता। फिल्म में मास्क की कमी, राशन प्राप्त करने की रोजमर्रा की जद्दोजहद और क्वारंटीन केंद्रों की स्थिति को प्रभावी ढंग से पेश किया।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
ban, Benjamin Netanyahu, coronavirus, foreign travellers, israel government, israel news, omicron, travel restrictions, traveller, World Hindi News, World News in Hindi