वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दावोस
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Tue, 18 Jan 2022 05:58 PM IST
सार
इजराइल के प्रधानमंत्री नाफ्ताली बेनेट ने दावोस के मंच से कहा कि पश्चिमी एशिया में ईरान ही आतंक का स्रोत है और सभी आजाद देशों को इसका विरोध करना चाहिए।
इस्राइल के पीएम नाफ्ताली बेनेट।
– फोटो : Social media
ख़बर सुनें
विस्तार
इस्राइल के प्रधानमंत्री नाफ्ताली बेनेट ने मंगलवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की तरफ से आयोजित दावोस समिट में दुनिया के लिए चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि अगर ईरान के ऊपर से प्रतिबंधों में ढील दी गई, तो यह बिल्कुल ऐसा होगा कि आप आतंक को पाल पोस रहे हैं। उन्होंने ईरान को आतंक का ऑक्टोपस बुलाते हुए कहा कि यह देश एक ऐसे जीव की तरह है, जिसका सिर तेहरान में है और बाकी भुजाएं पूरे पश्चिमी एशिया में।
बेनेट ने दावोस के मंच से कहा कि पश्चिमी एशिया में ईरान ही आतंक का स्रोत है और सभी आजाद देशों को इसका विरोध करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि जो भी देश ईरान से जुड़ने की कोशिश करता है, वह आखिरकार नाकाम हो जाता है, क्योंकि ईरान चालाकी से अपने आतंकियों को छद्म तरीके से आतंक फैलाने के लिए दूसरे देशों में भेज देता है।
इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा, “आतंक के एक ऑक्टोपस को अरबों डॉलर की मदद देना हमारे लिए खतरा होगा, क्योंकि इससे आपको क्या मिलेगा। इससे आपको मिलेगा बढ़ा हुआ आतंकवाद। आप जो पश्चिमी एशिया में अभी देख रहे हैं, वो आपको दोगुना और तीन गुना बढ़ा हुआ दिखाई देगा।” उन्होंने कहा कि चूंकि मैं एक व्यापारी हूं, इसलिए बता देना चाहता हूं कि ईरान का मतलब व्यापार नहीं।
