न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 09 Apr 2022 09:33 AM IST
सार
10 साल तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बने रहने और वर्ल्ड कप जीत के हीरो इमरान खान सियासत के कप्तान बने रहते हैं या नहीं, इस पर फैसला आज हो जाएगा। पाकिस्तान के संसद में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज मतदान होना है।
ख़बर सुनें
विस्तार
10 साल तक रहे कप्तान
इमरान खान 10 साल तक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 48 टेस्ट मैच खेले। इसमें 14 मैच में जीत मिली, आठ हारे तो 26 ड्रा रहे। इसके अलावा उन्होंने 139 वनडे मैच खेले। इसमें 77 पाकिस्तान ने जीते, 57 मैच उनकी टीम हार गई। 1992 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान भी इमरान खान ही थे।
जानते हैं इमरान खान का सफर…
1952 – लाहौर के पश्तून परिवार में जन्म
1971– टेस्ट मैच में डेब्यू
1974– वनडे में डेब्यू
1982– पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बने
1992– वर्ल्ड कप विजेता टीम के हीरो रहे
1996– पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की स्थापना की
2002– परवेश मुशर्रफ के सैन्य शासन के दौरान हुए आम चुनाव में पीटीआई ने पहली और एक मात्र सीट जीती
2010– आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल
2018– पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने