वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेल अवीव
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Fri, 31 Dec 2021 08:06 PM IST
सार
इजराइल का स्वास्थ्य मंत्रालय यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या दोनों वायरस के मिलने से कोई गंभीर बीमारी हो सकती है या नहीं।
इजराइल में मिला फ्लोरोना का पहला केस।
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
दुनियाभर में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने कहर मचाया है। इस बीच इजराइल में अब एक नई बीमारी सामने आई है, जिसे फ्लोरोना (Florona) नाम दिया गया है। बताया गया है कि यह कोरोनावायरस और इन्फ्लुएंजा वायरस के डबल इन्फेक्शन से सामने आई बीमारी है।
इजराइली अखबार येदियोत अहरोनॉट के मुताबिक, रबिन मेडिकल सेंटर में एक प्रेग्नेंट महिला इसी हफ्ते भर्ती हुई थी। जांच के बाद उसमें डबल इन्फेक्शन पाया गया है। इजराइल का स्वास्थ्य मंत्रालय यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या दोनों वायरस के मिलने से कोई गंभीर बीमारी हो सकती है या नहीं। हालांकि, अधिकारियों ने चौकसी दिखाते हुए अस्पताल में भर्ती बाकी मरीजों की जांच भी शुरू कर दी है।
महिला को नहीं लगी थी कोरोना वैक्सीन
रशिया टुडे (आरटी) वेबसाइट ने डॉक्टरों के हवाले से बताया कि डबल इन्फेक्शन से संक्रमित पाई गई महिला की हालत फिलहाल ठीक है और उसे शुक्रवार तक डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उसे वैक्सीन की एक भी डोज नहीं मिली थी।
गौरतलब है कि इजराइल में इस वक्त कोरोनावायरस के साथ इन्फ्लुएंजा वायरस ने भी कहर बरपाया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में इन्फ्लुएंजा से पीड़ित 1849 मरीजों का इलाज हो चुका है और अभी मरीजों का आना जारी है।
हालांकि, इस बीच इजराइल ने कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से निपटने के लिए कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज उतार दी है। देश में पहले ही 70 फीसदी आबादी को बूस्टर डोज लग चुकी है और अब ओमिक्रॉन का सामना करने के लिए इजराइली सरकार लोगों को चौथी डोज लगाने के पक्ष में है।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)