कंगना ने उठाए गंभीर सवाल-स्मृति ईरानी को भी किया टैग
कंगना रणौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो रील का स्क्रीनशॉट शेयर किया और इस पर आपत्ति जताते हुए लिखा- क्या एक छोटी बच्ची को एक सेक्स वर्कर की तरह नकल, मुंह में बीड़ी डालने और अश्लील डायलॉग की एक्टिंग करनी चाहिए? इसकी बॉडी लैंग्बेज देखों जरा, क्या ये इसकी उम्र के हिसाब से सही है? उन्होंने आगे लिखा, यहां सौ बच्चे और हैं जो ऐसा कर रहे हैं। कंगना रणौत ने इस पर गंभीर सवाल तो उठाए ही हैं, इसी के साथ उन्होंने पोस्ट में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को भी टैग किया है।
आलिया की तरह 'गंगूबाई' बन एक्टिंग करती बच्ची से हुई कंगना को आपत्ति, पूछा- क्या एक सेक्स वर्कर की बायोपिक बनाना सही है?
By
Posted on