Desh

आयुष्मान भारत योजना की चौथी वर्षगांठ : 18 से 30 अप्रैल तक ब्लॉक स्तर पर लगेगा स्वास्थ्य मेला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Fri, 15 Apr 2022 11:35 AM IST

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के लिए स्वास्थ्य के उद्देश्य को पूरा करने के लिए आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य देखभाल केंद्र योजना की शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को की थी और इस वर्ष 14 अप्रैल को इस योजना ने अपने चार वर्ष पूरे किए।

ख़बर सुनें

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से देश भर में स्वास्थ्य योजनाओं को बढ़ाने के लिए  2018 में आयुष्मान भारत- स्वास्थ्य देखभाल केंद्र योजना की शुरुआत की गई थी। अब यह योजना अपने चार वर्ष पूरा कर चुकी है, जिसके तहत देश भर में 17000 ऐसे स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों की स्थापना की गई है, जहां गैर संक्रामक रोगों की जांच की सुविधा उपलब्ध है और ये आम आदमी की पहुंच के दायरे में हैं।

सबसे अहम बात यह है कि इन स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों ने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए दूरस्थ सलाह टेली कंसल्टेशन की प्रक्रिया अपनाते हुए विशेषज्ञों की सलाह देने का कार्य शुरू किया है। इस प्रकार के प्रयास, समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक बनने की प्रवृति में तेजी से बदलाव ला रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के लिए स्वास्थ्य के उद्देश्य को पूरा करने के लिए आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य देखभाल केंद्र योजना की शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को की थी और इस वर्ष 14 अप्रैल को इस योजना ने अपने चार वर्ष पूरे किए। इस समय देश में 7000 से अधिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र क्रियाशील है और 7500 से अधिक टेली कंसल्टेशन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 16 अप्रैल 2022 को टेली कंसल्टेशन के जरिए ई संजीवनी स्वास्थ्य देखभाल केंद्र की थीम पर आधारित महोत्सव का आयोजन कर रहा है। सभी आयुष्मान भारत- स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों पर 17 अप्रैल 2022 को योग तथा स्वास्थ्य देखभाल सत्रों का आयोजन किया जाएगा और पूरे देश में 18 से 30 अप्रैल तक ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जाएंगे।

कोविड महामारी ने हमें यह महसूस कराया है कि स्वास्थ्य की स्थिति किसी बीमारी से मुक्त होना ही नहीं है बल्कि यह एक बहु आयामी स्थिति है जिसमें व्यक्ति शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ होता है। इसी अहम मकसद को हासिल करने के लिए देश भर में आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवम देखभाल केंद्रों की स्थापना की गई है। मुझे इस बात की खुशी है कि ये स्वास्थ्य देखभाल केंद्र सभी नागरिकों को निशुल्क स्वास्थ्य देखभाल सुविधा उपलब्ध कराते हैं और ये उनके घरों से मात्र 30 मिनट की दूरी पर हैं।

विस्तार

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से देश भर में स्वास्थ्य योजनाओं को बढ़ाने के लिए  2018 में आयुष्मान भारत- स्वास्थ्य देखभाल केंद्र योजना की शुरुआत की गई थी। अब यह योजना अपने चार वर्ष पूरा कर चुकी है, जिसके तहत देश भर में 17000 ऐसे स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों की स्थापना की गई है, जहां गैर संक्रामक रोगों की जांच की सुविधा उपलब्ध है और ये आम आदमी की पहुंच के दायरे में हैं।

सबसे अहम बात यह है कि इन स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों ने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए दूरस्थ सलाह टेली कंसल्टेशन की प्रक्रिया अपनाते हुए विशेषज्ञों की सलाह देने का कार्य शुरू किया है। इस प्रकार के प्रयास, समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक बनने की प्रवृति में तेजी से बदलाव ला रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के लिए स्वास्थ्य के उद्देश्य को पूरा करने के लिए आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य देखभाल केंद्र योजना की शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को की थी और इस वर्ष 14 अप्रैल को इस योजना ने अपने चार वर्ष पूरे किए। इस समय देश में 7000 से अधिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र क्रियाशील है और 7500 से अधिक टेली कंसल्टेशन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 16 अप्रैल 2022 को टेली कंसल्टेशन के जरिए ई संजीवनी स्वास्थ्य देखभाल केंद्र की थीम पर आधारित महोत्सव का आयोजन कर रहा है। सभी आयुष्मान भारत- स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों पर 17 अप्रैल 2022 को योग तथा स्वास्थ्य देखभाल सत्रों का आयोजन किया जाएगा और पूरे देश में 18 से 30 अप्रैल तक ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जाएंगे।

कोविड महामारी ने हमें यह महसूस कराया है कि स्वास्थ्य की स्थिति किसी बीमारी से मुक्त होना ही नहीं है बल्कि यह एक बहु आयामी स्थिति है जिसमें व्यक्ति शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ होता है। इसी अहम मकसद को हासिल करने के लिए देश भर में आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवम देखभाल केंद्रों की स्थापना की गई है। मुझे इस बात की खुशी है कि ये स्वास्थ्य देखभाल केंद्र सभी नागरिकों को निशुल्क स्वास्थ्य देखभाल सुविधा उपलब्ध कराते हैं और ये उनके घरों से मात्र 30 मिनट की दूरी पर हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

15
Desh

पढ़ें 14 अप्रैल के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

10
videsh

नया अध्ययन : कैंसर के दूसरे अंगों में फैलने से हो रही 90 प्रतिशत मरीजों की मौत, अमेरिकी वैज्ञानिकों का खुलासा

To Top
%d bloggers like this: