Desh

असम में बारिश ने मचाई तबाही: तूफान और बिजली गिरने से अब तक 14 की मौत, 592 गांव प्रभावित

एएनआई, दिसपुर
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 17 Apr 2022 11:39 AM IST

सार

15 अप्रैल को डिब्रूगढ़ जिले के टिंगखोंग इलाके में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि बारपेटा जिले में तीन और 14 अप्रैल को गोलपारा जिले में एक की मौत हो गई। गोलपारा, बारपेटा, डिब्रूगढ़, कामरूप (मेट्रो), नलबाड़ी के 592 गांवों में कुल 20,286 लोग प्रभावित हुए हैं।

ख़बर सुनें

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने रविवार को जानकारी दी कि राज्य में तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। इससे पहले शनिवार को आंधी-तूफान से आठ लोगों की मौत की खबर आई थी। 

592 गांव के कुल 20286 लोग प्रभावित
15 अप्रैल को डिब्रूगढ़ जिले के टिंगखोंग इलाके में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि बारपेटा जिले में तीन और 14 अप्रैल को गोलपारा जिले में एक की मौत हो गई। गोलपारा, बारपेटा, डिब्रूगढ़, कामरूप (मेट्रो), नलबाड़ी के 592 गांवों में कुल 20,286 लोग प्रभावित हुए हैं। शनिवार को एएसडीएमए की रिपोर्ट में कहा गया है कि चिरांग, दरांग, कछार, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग, उदलगुरी, कामरूप जिले में भीषण तूफान आया है।

कई घर हुए तबाह
डिब्रूगढ़ जिले के टिंगखोंग इलाके में आंधी के कारण बांस के पेड़ उखड़ने से एक नाबालिग लड़की समेत चार लोगों की मौत हो गई। गोलपाड़ा जिले के मटिया इलाके में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के की बिजली गिरने से मौत हो गई। एएसडीएमए की कल की रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि 5,809 कच्चे घर और 655 पक्के घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे, जबकि 853 कच्चे घर और 27 पक्के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसके अलावा प्रदेश के 12 जिलों के 34 अन्य संस्थान भी भारी बारिश और भीषण तूफान से प्रभावित हुए हैं

विस्तार

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने रविवार को जानकारी दी कि राज्य में तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। इससे पहले शनिवार को आंधी-तूफान से आठ लोगों की मौत की खबर आई थी। 

592 गांव के कुल 20286 लोग प्रभावित

15 अप्रैल को डिब्रूगढ़ जिले के टिंगखोंग इलाके में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि बारपेटा जिले में तीन और 14 अप्रैल को गोलपारा जिले में एक की मौत हो गई। गोलपारा, बारपेटा, डिब्रूगढ़, कामरूप (मेट्रो), नलबाड़ी के 592 गांवों में कुल 20,286 लोग प्रभावित हुए हैं। शनिवार को एएसडीएमए की रिपोर्ट में कहा गया है कि चिरांग, दरांग, कछार, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग, उदलगुरी, कामरूप जिले में भीषण तूफान आया है।

कई घर हुए तबाह

डिब्रूगढ़ जिले के टिंगखोंग इलाके में आंधी के कारण बांस के पेड़ उखड़ने से एक नाबालिग लड़की समेत चार लोगों की मौत हो गई। गोलपाड़ा जिले के मटिया इलाके में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के की बिजली गिरने से मौत हो गई। एएसडीएमए की कल की रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि 5,809 कच्चे घर और 655 पक्के घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे, जबकि 853 कच्चे घर और 27 पक्के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसके अलावा प्रदेश के 12 जिलों के 34 अन्य संस्थान भी भारी बारिश और भीषण तूफान से प्रभावित हुए हैं

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

9
videsh

Russia Ukraine War Live: रूसी हमले में यूक्रेन को भी बड़ा नुकसान, जेलेंस्की बोले- 3000 से ज्यादा सैनिकों की मौत व 10 हजार घायल

9
Entertainment

Ranbir Alia Wedding: इस वजह से कपूर परिवार की परंपरा नहीं निभा पाईं आलिया भट्ट, हॉलीवुड से है कनेक्शन

To Top
%d bloggers like this: