स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 12 Dec 2021 12:20 AM IST
सार
स्पेन के पूर्व स्टार खिलाड़ी और टेनिस रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले मैनुएल मनोलो संताना का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। संताना ग्रैंडस्लैम टाइटल जीतने वाले पहले स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी थे।
ख़बर सुनें
विस्तार
संताना ने अपने करियर में चार मेजर एकल चैंपियनशिप जीती थी। इसमें उन्होंने 1961 और 1964 में फ्रेंच ओपन, 1965 में यूएस ओपन और 1966 में विंबलडन का खिताब जीता था। 1966 में ही वह टेनिस रैंकिंग में शीर्ष पर भी काबिज हुए थे। संताना को 1984 में अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फेम में जगह मिली थी।
We are deeply saddened to hear of the passing of our 1966 champion Manolo Santana.
He will always hold a special place in #Wimbledon history as the first Spaniard to win a singles title at The Championships.
Our thoughts are with his family and friends. pic.twitter.com/nyh0tD30mW
— Wimbledon (@Wimbledon) December 11, 2021
स्पेनिश दिग्गज और 20 ग्रैंडस्लैम टाइटल जीतने वाले राफेल नडाल ने भी स्पेनिश भाषा में उन्हें श्रद्धांजलि दी और लिखा, ‘हम सब आपको बहुत याद करेंगे मनोलो’।नडाल ने मनोलो को अपना रोल मॉडल, दोस्त और बेहद करीबी बताया।
🙏 Our thoughts are with the family and friends of Manolo Santana, who has passed away today at the age of 83 🖤 pic.twitter.com/qvWgt5XZYh
— Roland-Garros (@rolandgarros) December 11, 2021