Business

अर्थव्यवस्था : फिच ने बरकरार रखी भारत की सॉवरेन रेटिंग, पढ़ें व्यापार जगत की चार खबरें

अर्थव्यवस्था : फिच ने बरकरार रखी भारत की सॉवरेन रेटिंग, पढ़ें व्यापार जगत की चार खबरें

एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: योगेश साहू
Updated Wed, 17 Nov 2021 06:22 AM IST

ख़बर सुनें

रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को बीबीबी(-) पर बरकरार रखा है। एजेंसी ने कहा कि आगे कुछ समय तक भारतीय अर्थव्यवस्था पर जोखिम का स्तर कम रहेगा। तेज सुधारों से चालू वित्तवर्ष में जीडीपी 8.7 फीसदी की दर से विकास करेगी।  

रत्न-आभूषण निर्यात 45 फीसदी बढ़कर 31,241 करोड़ रहा
रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद ने मंगलवार को बताया कि अक्तूबर में उद्योग का निर्यात 45.2% बढ़कर 31,241 करोड़ रुपये रहा। परिषद के चेयरमैन कोलिन शाह ने बताया कि दिवाली से पहले मांग बढ़ने से विनिर्माण में तेजी आई। अमेरिका सहित प्रमुख आयातक देशों से 16% ज्यादा ऑर्डर मिले। आगे भी मांग बनी रहने की उम्मीद है और 2021-22 में 41.75 अरब डॉलर निर्यात कर सकते हैं।

अक्तूबर में 13 अरब डॉलर का निजी निवेश
अक्तूबर में निजी इक्विटी निवेश 12.9 अरब डॉलर रहा, जो अब तक का रिकॉर्ड है। यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 71% ज्यादा है। इससे पहले सितंबर में 5.2 अरब डॉलर का निजी इक्विटी और वेंचर कैपिटल निवेश था।

इंडियन ओवरसीज बैंक को 646 करोड़ मुनाफा
सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक को अक्तूबर तिमाही में 646 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ। हालांकि, एनपीए बढ़ने से बैंक के मुनाफे में कमी आई। 2020-21 में बैंक का सकल एनपीए 16,323 करोड़ रहा।

रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को बीबीबी(-) पर बरकरार रखा है। एजेंसी ने कहा कि आगे कुछ समय तक भारतीय अर्थव्यवस्था पर जोखिम का स्तर कम रहेगा। तेज सुधारों से चालू वित्तवर्ष में जीडीपी 8.7 फीसदी की दर से विकास करेगी।  

रत्न-आभूषण निर्यात 45 फीसदी बढ़कर 31,241 करोड़ रहा

रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद ने मंगलवार को बताया कि अक्तूबर में उद्योग का निर्यात 45.2% बढ़कर 31,241 करोड़ रुपये रहा। परिषद के चेयरमैन कोलिन शाह ने बताया कि दिवाली से पहले मांग बढ़ने से विनिर्माण में तेजी आई। अमेरिका सहित प्रमुख आयातक देशों से 16% ज्यादा ऑर्डर मिले। आगे भी मांग बनी रहने की उम्मीद है और 2021-22 में 41.75 अरब डॉलर निर्यात कर सकते हैं।

अक्तूबर में 13 अरब डॉलर का निजी निवेश

अक्तूबर में निजी इक्विटी निवेश 12.9 अरब डॉलर रहा, जो अब तक का रिकॉर्ड है। यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 71% ज्यादा है। इससे पहले सितंबर में 5.2 अरब डॉलर का निजी इक्विटी और वेंचर कैपिटल निवेश था।

इंडियन ओवरसीज बैंक को 646 करोड़ मुनाफा

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक को अक्तूबर तिमाही में 646 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ। हालांकि, एनपीए बढ़ने से बैंक के मुनाफे में कमी आई। 2020-21 में बैंक का सकल एनपीए 16,323 करोड़ रहा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: