वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Sat, 11 Dec 2021 04:48 PM IST
सार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक टीवी शो में खाना बनाने को लेकर खुद का मजाक उड़ाया।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
– फोटो : social media
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार की देर रात पहली बार किसी टीवी शो में शिरकत किए। इस दौरान उन्होंने कई पुरानी बातों का जिक्र किया। एनबीसी के ‘टूनाइट शो’ में बाइडन ने पहले सभी अमेरिकियों से कोरोना का टीका लगवाने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने मुद्रास्फीति से निपटने की भी कसम खाई। इसके साथ ही उन्होंने खाना बनाने को लेकर खुद का मजाक भी उड़ाया। दरअसल, 79 वर्षीय बाइडन ने शो के दौरान होस्ट अमेरिकी कॉमेडियन जिमी फॉलन से कहा कि मैं और मेरी पत्नी (अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन) ने 1600 पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में व्हाइट हाउस के कर्मचारियों को मना लिया था कि हम दोनों को अपना नास्ता खुद बनाने दिया जाए।
बाइडन ने आगे कहा, ‘हमलोग मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। हमें अपना इंतजार करवाने की आदत नहीं है। हम अपना नास्ता (अंडे का नास्ता) खुद बना सकते हैं। इस बात पर फॉलन ने बाइडन को रोका और पूछा, क्या आप नास्ता (अंडे) खुद बना सकते है? इस पर बाइडन ने कहा, ‘मैं नहीं, जिल करती है।’ वहीं, राष्ट्रपति ने हंसते हुए कहा कहा कि मेरी बेटी ने एक इंटव्यू के दौरान कहा था, ‘मेरे पिताजी बहुत कुछ नहीं कर सकते। वह पानी उबाल सकते हैं और ‘पासगेटी’ बना सकते हैं।’
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार की देर रात पहली बार किसी टीवी शो में शिरकत किए। इस दौरान उन्होंने कई पुरानी बातों का जिक्र किया। एनबीसी के ‘टूनाइट शो’ में बाइडन ने पहले सभी अमेरिकियों से कोरोना का टीका लगवाने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने मुद्रास्फीति से निपटने की भी कसम खाई। इसके साथ ही उन्होंने खाना बनाने को लेकर खुद का मजाक भी उड़ाया। दरअसल, 79 वर्षीय बाइडन ने शो के दौरान होस्ट अमेरिकी कॉमेडियन जिमी फॉलन से कहा कि मैं और मेरी पत्नी (अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन) ने 1600 पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में व्हाइट हाउस के कर्मचारियों को मना लिया था कि हम दोनों को अपना नास्ता खुद बनाने दिया जाए।
बाइडन ने आगे कहा, ‘हमलोग मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। हमें अपना इंतजार करवाने की आदत नहीं है। हम अपना नास्ता (अंडे का नास्ता) खुद बना सकते हैं। इस बात पर फॉलन ने बाइडन को रोका और पूछा, क्या आप नास्ता (अंडे) खुद बना सकते है? इस पर बाइडन ने कहा, ‘मैं नहीं, जिल करती है।’ वहीं, राष्ट्रपति ने हंसते हुए कहा कहा कि मेरी बेटी ने एक इंटव्यू के दौरान कहा था, ‘मेरे पिताजी बहुत कुछ नहीं कर सकते। वह पानी उबाल सकते हैं और ‘पासगेटी’ बना सकते हैं।’
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...