एजेंसी, अबु धाबी
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 14 Dec 2021 12:48 AM IST
सार
इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान के साथ पहली बार बैठक में दोनों देशों के साझा शत्रु ईरान के खिलाफ बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विशेष रूप से आर्थिक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बातचीत हुई। माना जा रहा है कि बेनेट के इस दौरे में सैन्य स्तर पर बड़े समझौते हो सकते हैं।
Naftali Bennett, नफ्ताली बेनेट
– फोटो : Wikipedia
इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने सोमवार को अबू धाबी में यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान के साथ पहली बार सार्वजनिक बैठक की। बैठक में दोनों देशों के साझा शत्रु ईरान के खिलाफ बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विशेष रूप से आर्थिक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बातचीत हुई। माना जा रहा है कि बेनेट के इस दौरे में सैन्य स्तर पर बड़े समझौते हो सकते हैं।
पिछले साल दोनों देशों के बीच आधिकारिक रिश्तों की स्थापना के बाद से किसी इस्राइली नेता की यह पहली यूएई यात्रा थी। नफ्ताली बेनेट का इस सप्ताह खाड़ी अरब महासंघ दौरा विश्व शक्तियों और क्षेत्रीय शत्रु ईरान के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर हुआ है। इस्राइल ने विएना में वार्ताकारों की बैठक के दौरान ईरान के परमाणु कार्यक्रम तेज करने की मांग को चिंता के साथ देखा है। बेनेट के कार्यालय ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस की मुलाकात को बेहद उत्साहवर्धक बताया।
बता दें कि पिछले साल ट्रंप प्रशासन की मध्यस्थता में इस्राइल और यूएई के बीच रिश्ते सामान्य करने को लेकर अब्राहम समझौते पर दस्तखत हुए थे। ईरान और इस्राइल पहले से ही ईरान के एटमी कार्यक्रमों को लेकर चिंता जता चुके हैं। ऐसे में इस मुलाकात को खाड़ी देशों में भविष्य की कूटनीति के रूप में देखा जा रहा है।
इसलिए अहम है बेनेट का यूएई दौरा
माना जा रहा है कि बेनेट के इस दौरे में इस्राइल और यूएई के बीच सैन्य स्तर पर बड़े समझौते हो सकते हैं। दोनों देशों की नजर एटमी ताकत बनने की कोशिश कर रहे ईरान पर भी है। इस्राइल इंटेलिजेंस पर भी यूएई की मदद कर सकता है। जल्द ही सऊदी अरब भी इस्राइल का दामन थामकर ईरान को चोट पहुंचा सकता है, क्योंकि हर अरब देश ईरान को अपने लिए सबसे बड़ा खतरा मानता है।
जल्द अंतरिक्ष मिशन शुरू कर सकता है ईरान
वैश्विक शक्तियों के साथ परमाणु कार्यक्रम को लेकर जारी वार्ता के बीच ईरान जल्द ही एक अंतरिक्ष अभियान की शुरु कर सकता है। एक विशेषज्ञ जेफरी लेविस और सेटेलाइट तस्वीरों के आधार पर यह अनुमान जताया गया है। ईरान के इमाम खुमैनी अंतरिक्ष केंद्र में संभावित प्रक्षेपण से जुड़ी जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब ईरान की सरकारी मीडिया ने इस्लामिक रिपब्लिक के असैन्य अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए आगामी योजना वाले उपग्रह प्रक्षेपणों की सूची पेश की है।
विस्तार
इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने सोमवार को अबू धाबी में यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान के साथ पहली बार सार्वजनिक बैठक की। बैठक में दोनों देशों के साझा शत्रु ईरान के खिलाफ बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विशेष रूप से आर्थिक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बातचीत हुई। माना जा रहा है कि बेनेट के इस दौरे में सैन्य स्तर पर बड़े समझौते हो सकते हैं।
पिछले साल दोनों देशों के बीच आधिकारिक रिश्तों की स्थापना के बाद से किसी इस्राइली नेता की यह पहली यूएई यात्रा थी। नफ्ताली बेनेट का इस सप्ताह खाड़ी अरब महासंघ दौरा विश्व शक्तियों और क्षेत्रीय शत्रु ईरान के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर हुआ है। इस्राइल ने विएना में वार्ताकारों की बैठक के दौरान ईरान के परमाणु कार्यक्रम तेज करने की मांग को चिंता के साथ देखा है। बेनेट के कार्यालय ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस की मुलाकात को बेहद उत्साहवर्धक बताया।
बता दें कि पिछले साल ट्रंप प्रशासन की मध्यस्थता में इस्राइल और यूएई के बीच रिश्ते सामान्य करने को लेकर अब्राहम समझौते पर दस्तखत हुए थे। ईरान और इस्राइल पहले से ही ईरान के एटमी कार्यक्रमों को लेकर चिंता जता चुके हैं। ऐसे में इस मुलाकात को खाड़ी देशों में भविष्य की कूटनीति के रूप में देखा जा रहा है।
इसलिए अहम है बेनेट का यूएई दौरा
माना जा रहा है कि बेनेट के इस दौरे में इस्राइल और यूएई के बीच सैन्य स्तर पर बड़े समझौते हो सकते हैं। दोनों देशों की नजर एटमी ताकत बनने की कोशिश कर रहे ईरान पर भी है। इस्राइल इंटेलिजेंस पर भी यूएई की मदद कर सकता है। जल्द ही सऊदी अरब भी इस्राइल का दामन थामकर ईरान को चोट पहुंचा सकता है, क्योंकि हर अरब देश ईरान को अपने लिए सबसे बड़ा खतरा मानता है।
जल्द अंतरिक्ष मिशन शुरू कर सकता है ईरान
वैश्विक शक्तियों के साथ परमाणु कार्यक्रम को लेकर जारी वार्ता के बीच ईरान जल्द ही एक अंतरिक्ष अभियान की शुरु कर सकता है। एक विशेषज्ञ जेफरी लेविस और सेटेलाइट तस्वीरों के आधार पर यह अनुमान जताया गया है। ईरान के इमाम खुमैनी अंतरिक्ष केंद्र में संभावित प्रक्षेपण से जुड़ी जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब ईरान की सरकारी मीडिया ने इस्लामिक रिपब्लिक के असैन्य अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए आगामी योजना वाले उपग्रह प्रक्षेपणों की सूची पेश की है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
abu dhabi, big deal, iran issue, Israel pm naftali bennett, naftali bennett meets uae crown prince, sheikh mohamed bin zayed al-nahyan, uae news, World Hindi News, World News in Hindi