द कश्मीर फाइल्स की चर्चा इन दिनों देश के हर कोने में हो रही है। साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 200 करोड़ से ज्यादा जुटा चुकी है। इस फिल्म को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बीजेपी शासित कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इनमें यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, कर्नाटक, त्रिपुरा और गोवा शामिल हैं।
वहीं, कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से इस फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर दिए बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान केजरीवाल ने फिल्म को लेकर एक बयान दे दिया था। उन्होंने कहा था कि द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री न करके इसे यूट्यूब पर डाल देना चाहिए। केजरीवाल के इस बयान के बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है।
लोगों ने ट्विटर पर किया ट्रोल
उनके इस बयान से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। ट्विटर पर लोग अपना विरोध जताते हुए कई मीम्स शेयर कर रहे हैं जो खूब वायरल हो रहे हैं। ट्विटर पर कई लोग हैशटैग #YouTubeParDalDo के साथ केजरीवाल पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ‘केजरीवाल का बयान अमानवीय है और उन लोगों का अपमान है जिन्होंने कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों अत्याचारों का सामना किया।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये दर्द देखिए जब 24 कश्मीरी पंडितों को इस्लामिक आतंकियों ने उनके घरों से घसीटकर मार डाला।’ ऐसे ही कई दर्जनों मीम्स सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं जिससे अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा जा रहा है।
लोगों को पसंद आ रही फिल्म
बता दें कि फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है। यही वजह है कि इतने कम बजट की यह फिल्म अब तक 200 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म को लोग तो पसंद कर ही रहे हैं। राजनेता और फिल्मी हस्तियों ने भी इसे काफी सराहा है। हालांकि कुछ लोग इस फिल्म पर प्रोपगैंडा फैलाने का आरोप भी लगा रहे हैं। उनके मुताबिक फिल्म में आधी अधूरी चीजें दिखाई गई हैं।