टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 11 Nov 2021 12:42 PM IST
सार
YouTube इसकी टेस्टिंग लंबे समय से कर रहा था और इसे लाइव किया जा रहा है। कई बार क्लिकबेट के तौर पर भी डिस्लाइक का इस्तेमाल होता है।
ख़बर सुनें
विस्तार
अपने इस फैसले पर यूट्यूब का कहना है कि इससे हैरेसमेंट में कमी आएगी, क्योंकि कई बार लोग पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर भी किसी वीडियो को डिस्लाइक करते हैं। थोक में किसी वीडियो पर मिलने वाले लाइक्स को यूट्यूब डिस्लाइक अटैक (dislike attacks) अटैक कहता है।
यूट्यूब ने अपने एक बयान में कहा है कि डिस्लाइक की संख्या अब सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखेगी, हालांकि यूजर्स डिस्लाइक के बटन पर क्लिक करके अभी भी किसी वीडियो को डिस्लाइक कर सकेंगे। कंपनी के इस फैसले के बाद भी क्रिएटर यूट्यूब स्टूडियो में डिस्लाइक की संख्या को देख सकेंगे।
YouTube इसकी टेस्टिंग लंबे समय से कर रहा था और इसे लाइव किया जा रहा है। कई बार क्लिकबेट के तौर पर भी डिस्लाइक का इस्तेमाल होता है। YouTube का कहना है कि छोटे क्रिएटर्स को डिस्लाइक काउंट सार्वजनिक होने से दिक्कत होती है। कई बार बड़े क्रिएटर्स इनके वीडियो को भारी संख्या में डिस्लाइक करते हैं यानी डिस्लाइक अटैक करते हैं।
इससे पहले इंस्टाग्राम ने इसी तरह की समस्या से परेशान होकर लाइक काउंट को हाइ़ड किया था। इंस्टाग्राम का भी कहना था कि लोग डिस्लाइक के जरिए लोगों को निशाना बनाते हैं। कई बार बूलिंग से परेशान होकर लोगों की मानसिक परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में डिस्लाइक काउंट को हटा देना ही उचित है।