Entertainment

Year Ender 2021: टीवी के इन कलाकारों ने इस साल दर्शकों के दिलों में बनाई खास जगह, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल

हर्षद चोपड़ा, सुरभि दास, विवियन डिसेना
– फोटो : Instagram

साल 2020 कोरोना हर किसी की जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव लाया। जिसका असर टेलीविजन और बॉलीवुड में भी खूब देखने को मिला। एक तरफ जहां टेलीविजन के सभी शूट्स बंद हो गए तो वहीं फिल्मों की रिलीज पर भी गहरा असर हुआ। 2020 की तरह ही 2021 की शुरुआत तो बिलकुल भी सामान्य नहीं थी, लेकिन 2021 के बीच में जब सभी चीजें सामान्य होने लगीं तो धीरे-धीरे टेलीविजन शूट्स भी शुरू हो गए और साथ ही सिनेमाघर भी खुल गए और लोगों की जिंदगी ट्रैक पर लौटने लगी।

टीवी शोज ने किया लोगों का मनोरंजन

2021 में चुनौतीपूर्ण समय के बावजूद भी कई ऐसे शोज हैं जिन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया है। कई ऐसे शोज हैं जिनकी शुरुआत साल 2021 में हुई और बहुत ही कम समय में उन शोज के किरदारों ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको उन कलाकारों के बारे में जिन्होंने दर्शकों के दिलों में इस साल अपनी एक खास और अलग जगह बनाई। तो चलिए देखते हैं लिस्ट।

गौरव खन्ना
– फोटो : सोशल मीडिया

अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना

मुश्किल समय में अनुपमा के साथ हमेशा खड़े रहने वाले अनुज कपाड़िया की भूमिका निभाने वाले गौरव खन्ना ने साल 2021 में लोगों के दिलों पर खूब राज किया। वनराज से मिले धोखे के बाद अनुपमा के प्रशंसक उनके साथ किसी ऐसे शख्स को देखना चाहते थे जो हर मुसीबत में अनुपमा का साथ दे। शो में जिस तरह से अनुज उर्फ गौरव ने अपनी खास दोस्त अनुपमा का समर्थन किया उससे दर्शक काफी खुश हुए।

सुरभि दास
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

नीमा डेंन्जोंपा उर्फ सुरभि दास

साल 2021 में कलर्स टीवी नीमा डेंन्जोंपा की एक दमदार कहानी को दुनिया के सामने लेकर आया। इस कहानी में सिक्किम की एक सीधी-साधी लड़की की कहानी को दर्शाया गया है, जो अपने प्यार की खातिर सभी को छोड़कर मुंबई आ जाती है। हालांकि वो मुंबई आकर एक खुशहाल जिंदगी के सपने देखती है, लेकिन उसके सभी सपने चकनाचूर हो जाते हैं। सुरभि दास के इस किरदार को लोगों को दर्शकों का खूब प्यार मिला।

सिर्फ तुम
– फोटो : Social Media

रणवीर और सुहानी

साल 2021 में शुरू हुआ शो सिर्फ तुम दर्शकों को खूब पसंद आया इस शो में रणवीर (विवियन डिसेना) और सुहानी(ईशा सिंह) की एक अनोखी लव स्टोरी दर्शकों को देखने को मिली। शो में विवियन जोश से भरे और आग से परे हैं और उसे सुहानी से प्यार हो जाता है तो वहीं दूसरी तरफ शीतल पानी की तरह बिलकुल शांत है। इन दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया।

हर्षद चोपड़ा
– फोटो : Instagram

अभिमन्यु बिड़ला उर्फ हर्षद चोपड़ा

मोहसिन खान और शिवांगी जोशी के शो छोड़ने के बाद किसी ने ये सोचा भी नहीं था कि ये शो चलेगा। लेकिन इस शो में हर्षद चोपड़ा की एंट्री के बाद राजन शाही का ये लॉन्ग रनिंग शो सिर्फ चला ही नहीं बल्कि टीआरपी रेस में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ। हर्षद शो में अभिमन्यु का किरदार निभा रहे हैं। इस रूप में दर्शक उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: