इस साल माता पिता बने ये स्टार कपल
– फोटो : सोशल मीडिया
साल 2020 की तरह 2021 भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है और इसी वजह आम लोगों की तरह सेलिब्रिटीज के लिए भी ये साल ज्यादा खास नहीं रहा। लेकिन तमाम मुश्किलों के बीच भी कई सेलेब्स के घर इस साल ढेर सारी खुशियां आईं। एक तरफ इंडस्ट्री के कई स्टार कपल्स ने शादी रचाई, जिसमें कटरीना कैफ-विक्की कौशल, राजकुमार राव-पत्रलेखा जैसे सितारों के नाम शामिल है। दूसरी तरफ, इसी साल कई स्टार कपल्स को माता-पिता बनने का सुख भी मिला है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि साल 2021 में कौन-कौन से स्टार्स ने माता-पिता बनकर अपने बच्चों का अपनी जिदंगी में स्वागत किया है।
करीना कपूर खान-सैफ अली खान
एक्ट्रेस करीना कपूर इस साल दूसरी बार मां बनीं। करीना ने अपने बेटे को 21 फरवरी को जन्म दिया। करीना और सैफ ने अपने नन्हे नवाब का नाम जहांगीर अली खान पटौदी रखा है। जहांगीर मुगल बादशाह बादशाह के बेटे मोहम्मद सलीम का नाम था और इसी वजह से एक्ट्रेस अपने बेटे के नाम की वजह से खूब ट्रोल हुईं। हालांकि, उन्होंने लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया।
अनुष्का शर्मा- विराट कोहली
– फोटो : सोशल मीडिया
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को इसी साल माता-पिता बनने का सुख मिला। एक्ट्रेस ने 11 जनवरी को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम दोनों ने मिलकर वामिका रखा है। अनुष्का और विराट ने अब तक फैंस को अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है।
प्रीति जिंटा
– फोटो : सोशल मीडिया
प्रीति जिंटा-जेन गुडएनफ
बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री और ‘डिंपल गर्ल’ के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा भी मां बन चुकी हैं। प्रीति और उनके पति जेन गुडएनफ सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चे जय और जिया के माता पिता बने हैं।
अपारशक्ति खुराना
– फोटो : सोशल मीडिया
अपारशक्ति खुराना
पॉपुलर अभिनेता अपारशक्ति खुराना की पत्नी आकृति आहूजा ने 27 अगस्त को प्यारी बेटी को जन्म दिया। कपल ने मिलकर अपनी बेटी का नाम आरजोई ए खुराना रखा है, इसका मतलब है इच्छा या प्रार्थना।
नेहा धूपिया
– फोटो : सोशल मीडिया
नेहा धूपिया-अगंद बेदी
नेहा धूपिया और अंगद बेटी को भी इस साल दूसरी बार माता-पिता बनने का सुख मिला। नेहा ने 3 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया। इससे पहले नेहा ने साल 2018 में बेटी मेहर को जन्म दिया था।