videsh

World News: म्यांमार की सैन्य अदालत ने सू की के खिलाफ सुनवाई टाली, पढ़ें दुनिया की अन्य खबरें

एजेंसी, नेपीदा
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 05 Feb 2022 06:44 AM IST

सार

अमेरिका के रेडियो फ्री एशिया ने बताया कि सुकी को डॉक्टर के अनुरोध पर सुनवाई से छूट दी गई। अगली सुनवाई 10 फरवरी को होनी है।

ख़बर सुनें

म्यांमार की एक सैन्य अदालत ने शुक्रवार को आंग सान सू की के खिलाफ जारी मुकदमे की सुनवाई को स्थगित कर दिया है। बताया जा रहा है कि तख्ता पलट के बाद सैना की कैद में मौजूद सू को फिलहाल अस्वस्थ है। सेना ने सू की पर हेलीकॉप्टर खरीद में भ्रष्टाचारका आरोप लगाया है। इस केस में उन्हें अदालत में पेश किया जाना था। अमेरिका के रेडियो फ्री एशिया ने बताया कि सुकी को डॉक्टर के अनुरोध पर सुनवाई से छूट दी गई। अगली सुनवाई 10 फरवरी को होनी है।

सिंगापुर के पीएम की नकल कर भारतवंशी कॉमेडियन हुए मशहूर
सिंगापुर सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन की नकल करने की वजह से भारतीय मूल का 31 वर्षीय कॉमेडियन दास सिंगापुर में मशहूर हो रहा है। धर्मदास डी धरमहसेना को लोग दास के नाम से जानते हैं दास 2020 में प्रधानमंत्री ली के सर्किट ब्रेकर संबोधन की नकल करने के बाद काफी मशहूर हुए। यीडियो इतना चर्चित हुआ कि पीएम ने भी इसे देखा और दास को भेजे संदेश में कहा, उन्हें इसे देखने में मजा आया

अफगानिस्तान में कोयले की खान ढही, दस श्रमिकों की मौत
अफगानिस्तान के बापतान प्रांत में कोयले की खान में काम करने वाले दस श्रमिकों की मौत हो गई। तालिबानी अधिकारियों ने बताया कि घटना नहर जिले में स्थित चेनारक खान की है। खान में काम करने वाले अमिक बशीर अहमद ने बताया कि भारी बारिश में खनन किया जा रहा था, जिसकी वजह से खान ढ़ह गई। स्थानीय जिला प्रशासक कारी माजिद ने बताया श्रमिकों के शव निकालने लिए दल काम काम कर रहा है।

पाक में कब्रिस्तान की कमी के खिलाफ ईसाई सड़क पर उतरे
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कब्रिस्तान की कमी नाराज ईसाइयों ने स्वात में प्रदर्शन किया। ईसाइयों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर नगर पालिका चुनाव का कार करने का एलान किया है। कराची में भी सैकड़ों ईसाइयों ने सड़क पर उतरकर भूमाफियाओं द्वारा संपत्ति पर और जमीन से बेदखल किए जाने का आरोप लगाया। बीते सप्ताह हो एक ईसाई पादरी की पेशावर में कुछ बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से ईसाइयों में भारी रोष है। 

विस्तार

म्यांमार की एक सैन्य अदालत ने शुक्रवार को आंग सान सू की के खिलाफ जारी मुकदमे की सुनवाई को स्थगित कर दिया है। बताया जा रहा है कि तख्ता पलट के बाद सैना की कैद में मौजूद सू को फिलहाल अस्वस्थ है। सेना ने सू की पर हेलीकॉप्टर खरीद में भ्रष्टाचारका आरोप लगाया है। इस केस में उन्हें अदालत में पेश किया जाना था। अमेरिका के रेडियो फ्री एशिया ने बताया कि सुकी को डॉक्टर के अनुरोध पर सुनवाई से छूट दी गई। अगली सुनवाई 10 फरवरी को होनी है।

सिंगापुर के पीएम की नकल कर भारतवंशी कॉमेडियन हुए मशहूर

सिंगापुर सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन की नकल करने की वजह से भारतीय मूल का 31 वर्षीय कॉमेडियन दास सिंगापुर में मशहूर हो रहा है। धर्मदास डी धरमहसेना को लोग दास के नाम से जानते हैं दास 2020 में प्रधानमंत्री ली के सर्किट ब्रेकर संबोधन की नकल करने के बाद काफी मशहूर हुए। यीडियो इतना चर्चित हुआ कि पीएम ने भी इसे देखा और दास को भेजे संदेश में कहा, उन्हें इसे देखने में मजा आया

अफगानिस्तान में कोयले की खान ढही, दस श्रमिकों की मौत

अफगानिस्तान के बापतान प्रांत में कोयले की खान में काम करने वाले दस श्रमिकों की मौत हो गई। तालिबानी अधिकारियों ने बताया कि घटना नहर जिले में स्थित चेनारक खान की है। खान में काम करने वाले अमिक बशीर अहमद ने बताया कि भारी बारिश में खनन किया जा रहा था, जिसकी वजह से खान ढ़ह गई। स्थानीय जिला प्रशासक कारी माजिद ने बताया श्रमिकों के शव निकालने लिए दल काम काम कर रहा है।

पाक में कब्रिस्तान की कमी के खिलाफ ईसाई सड़क पर उतरे

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कब्रिस्तान की कमी नाराज ईसाइयों ने स्वात में प्रदर्शन किया। ईसाइयों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर नगर पालिका चुनाव का कार करने का एलान किया है। कराची में भी सैकड़ों ईसाइयों ने सड़क पर उतरकर भूमाफियाओं द्वारा संपत्ति पर और जमीन से बेदखल किए जाने का आरोप लगाया। बीते सप्ताह हो एक ईसाई पादरी की पेशावर में कुछ बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से ईसाइयों में भारी रोष है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: