मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने हाल ही में कम्युनिटी फीचर का एलान किया है। WhatsApp का कम्युनिटी फीचर कई सारे ग्रुप्स को एक साथ लाने के लिए पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि कम्युनिटी फीचर की मदद से कई सारे ग्रुप्स को एक साथ मैनेज करने में आसानी होगी, हालांकि इस फीचर के रोलआउट किए जाने की तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। कम्युनिटी फीचर के साथ ही WhatsApp ने अपने कई सारे अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैं इनके बारे में…
आप में से कई लोगों को व्हाट्सएप इमोजी रिएक्शन के बारे में जानकारी होगी। व्हाट्सएप ने पहली बार Emoji रिएक्शन के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है। नए अपडेट के बाद आप किसी मैसेज पर फेसबुक की तरह इमोजी रिएक्शन दे सकेंगे। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि चैट में टेक्स्ट टाइप करने की जरूरत बहुत कम पड़ेगी।
व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग में ग्रुप एडमिन फीचर के पावर को लेकर भी जानकारी दी है। नए अपडेट के बाद ग्रुप एडमिन के पास किसी मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने का अधिकार होगा। फिलहाल किसी मैसेज को वही मेंबर सभी के लिए डिलीट कर सकता है जिसने मैसेज भेजा है।
फाइल शेयरिंग की नई साइज के बारे में तो आपको पता ही होगा। बीटा वर्जन पर 2 जीबी तक की फाइल को शेयर की टेस्टिंग चल रही है। टेस्टिंग पूरा होने के बाद आप व्हाट्सएप पर ही 2 जीबी तक की फाइल को शेयर कर सकेंगे।
महामारी शुरू होने के बाद से ऑनलाइन मीटिंग अब आम बात हो गई है। ऑनलाइन मीटिंग वॉयस और वीडियो दोनों फॉर्मेट में हो रही है। इस जरूरत को देखते हुए व्हाट्सएप ने 2020 में ही 8 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग की सुविधा दी थी और अब कंपनी वॉयस कॉल पर 32 लोगों को एक साथ जोड़ने का फीचर ला रही है। नए अपडेट के बाद आप 32 लोगों के साथ एक साथ वॉयस कॉल कर सकेंगे।
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने हाल ही में कम्युनिटी फीचर का एलान किया है। WhatsApp का कम्युनिटी फीचर कई सारे ग्रुप्स को एक साथ लाने के लिए पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि कम्युनिटी फीचर की मदद से कई सारे ग्रुप्स को एक साथ मैनेज करने में आसानी होगी, हालांकि इस फीचर के रोलआउट किए जाने की तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। कम्युनिटी फीचर के साथ ही WhatsApp ने अपने कई सारे अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैं इनके बारे में…
Source link
Like this:
Like Loading...