ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 10 Apr 2022 12:11 AM IST
सार
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में घर-परिवार से जुड़ी कोई बड़ी समस्या आपकी मानसिक परेशानी का बड़ा कारण बनेगी। इस दौरान कुछेक मामलों में स्वजन भी आपसे छिटके हुए नजर आएंगे, जिससे आपका मन आहत हो सकता है।
Kanya rashifal 2022
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में घर-परिवार से जुड़ी कोई बड़ी समस्या आपकी मानसिक परेशानी का बड़ा कारण बनेगी। इस दौरान कुछेक मामलों में स्वजन भी आपसे छिटके हुए नजर आएंगे, जिससे आपका मन आहत हो सकता है। हालांकि ऐसी स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी और जैसे ही गलतफहमियां दूर होंगी आपको सभी का साथ मिलना शुरु हो जाएगा। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय व्यापारियों के लिए श्रेष्ठ हुआ है। इस दौरान किसी योजना में या फिर व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए समय शुभ है। हालांकि ऐसा करते समय अपने शुभचिंतकों की राय लेना न भूलें। इस दौरान कारोबार में ठीक-ठाक लाभ होने के पर आप पुराने घाटे या फिर कर्ज आदि से उबर जाएंगे। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। प्रेम सबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और कोई भी बड़ा निर्णय भावनाओं में बहकर लेने से बचें। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।
