बीते गुरुवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने रणबीर कपूर के फ्लैट वास्तु में सात फेरे लिए। शादी के दौरान केवल परिवार के करीबी लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटी, रिश्तेदार, फैन और दोस्त सभी दोनों को बधाई दे रहे हैं। बीते शनिवार को इस नए नवेले जोड़े की रिसेप्शन पार्टी भी हो गई है। ये कार्यक्रम भी इनके घर वास्तु में संपन्न हुआ। आलिया और रणबीर ने अपनी शादी की तरह रिसेप्शन भी काफी प्राइवेट रखा। शादी को दौरान आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट की एक तस्वीर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर राहुल भट्ट की एक तस्वीर पिता महेश भट्ट के साथ पोस्ट की गई है, जो अब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में राहुल भट्ट अपने पिता महेश भट्ट के पैर दबाते हुए देखे जा सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि बेटी की शादी के बाद पिता महेश भट्ट काफी थक गए हैं, जिसके बाद बेटे होने के नाते राहुल भट्ट उनके पैर दबा रहे हैं। इससे महेश भट्ट को काफी आराम मिल रहा है और वह आराम से फोन देख रहे हैं।
बता दें कि सबसे पहले आलिया के पिता और भाई राहुल भट्ट ने दोनों की शादी की बात को कन्फर्म किया था। राहुल भट्ट ने इस बात की भी जानकारी दी थी कि दोनों की शादी में करीब 200 बाउंसर की ड्यूटी लगाई जाएगी। शादी के बाद कल रिसेप्शन भी संपन्न हो गया है। हालांकि पहले शादी की तरह ही रिसेप्शन की बात को छिपाया जा रहा था। बाद में ये फैसला लिया गया कि कपल की रिसेप्शन पार्टी कुछ हद तक गेट टुगेदर जैसी होगी।
रणबीर कपूर की रिसेप्शन पार्टी में शनिवार को बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की। करण जौहर से लेकर मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर, अयान मुखर्जी तक सभी इस पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान इंडस्ट्री के किंग खान यानि शाहरुख खान ने रिसेप्शन में पहुंच कर पूरी महफिल लूट ली। उनकी पत्नी गौरी खान को भी वेन्यू पर स्पॉट किया गया। दोनों पार्टी में अलग-अलग पहुंचे थे। गौरी के पहुंचने के बाद सबको ऐसा लग रहा था कि शाहरुख खान पार्टी में शामिल नहीं होंगे, लेकिन किंग खान ने अपनी ग्रैंड एंट्री से सभी को चौंका दिया।