एंटरटेनमेंट डेस्ट, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sun, 17 Apr 2022 01:34 AM IST
सार
अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी हैं। आए दिन वह किसी न किसी शो में अपनी फिल्म रनवे 34 का प्रचार करते नजर आ जाते हैं।
द कपिल शर्मा शो
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
अजय देवगन इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म रनवे 34 के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी हैं। आए दिन वह किसी न किसी शो में अपनी फिल्म का प्रचार करते नजर आ जाते हैं। इसी कड़ी में वह कपिल शर्मा शो में भी नजर आने वाले हैं। इस शो से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो खुद कपिल शर्मा ने शेयर किया है। वीडियो में कपिल शर्मा अजय देवगन से पूछते नजर आ रहे हैं कि वह प्रति सवारी कितना किराया लेंगे?
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा अजय देवगन को पायलट बनने की बधाई दे रहे हैं। कपिल कहते हैं, ‘सर हम भी यूएस, कनाडा शो के लिए जा रहे हैं। तो हमें छोड़ दोगे? प्रति सवारी कितने लोगे? इस पर एक्टर कीकू की ओर इशारा करते हैं और कहते हैं, ‘ये जहाज की सवारी है।’ अंत में कपिल को कीकू के साथ फेक पायलट चिल्लाते हुए भागते देखा जा सकता है।
बता दें कि फिल्म रनवे 34 साल 2015 की एक सच्ची घटना से प्रेरित है। फिल्म की कहानी कैप्टन विक्रांत खन्ना (अजय) के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में अजय ने न केवल एक्टिंग की है बल्कि इस प्रोजेक्ट का निर्देशन और निर्माण भी किया है। फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी हैं। इससे पहले अजय और अमिताभ मेजर साब, हिंदुस्तान की कसम और सत्याग्रह जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।