कटरीना कैफ और विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड के मशहूर कपल अभिनेत्री कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों 9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे। हालांकि, अभी तक विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने इस बारे में खुद आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन, दोनों के ही घर- परिवार में जारी तैयारियां इस बारे में काफी कुछ बयान कर रही है। वहीं, शादी में अब बहुत ही कम दिन बाकी है। ऐसे में अब यह कपल अपनी शादी की रस्में पूरी करने के लिए जयपुर पहुंच चुका है।
अभिनेता विक्की कौशन और एक्ट्रेस कुछ समय पहले ही प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। वहीं, जयपुर पहुंचने के बाद वह वेडिंग लोकेशन पर भी पहुंचने वाले हैं। इस दौरान अभिनेत्री के साथ उनकी मां भी नजर आईं। साथ ही कटरीना भी ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत दिखाई दीं। इस दौरान उन्होंने नारंगी रंग का गरारा पहना हुआ था। वहीं, उनकी मां ऑरेंज रंग के कुर्ते में नजर आईं।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया
विक्की कौशल की बात करें तो इस दौरान वह फॉर्मल लुक में नजर आए। विक्की ने लाइट ऑरेंज रंग की प्रिंटेड शर्ट में पहनी हुई थी। इसके साथ वह खाकी रंग का फॉर्मल पैंट पहने नजर आए। अपनी शादी के लिए आए दुल्दा- दुल्हन के चेहरे पर इस खास मौके की खुशी साफ नजर आ रही है। कटरीना कैफ का पूरा परिवार भी जयपुर पहुंच गया है।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया
कटरीना और विक्की राजस्थान में सवाईमाधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। इसी क्रम में दोनों के शादी के कार्यक्रम आज यानी मंगलवार से मेहंदी के साथ शुरू होने वाले हैं। इस शाही शादी की सिक्रेसी बनाए रखने के लिए शादी के आने वाले हर मेहमान को जीरो मोबाइल पॉलिसी अपनानी होगी। इसका मतबल यह है कि शादी के दौरान किसी भी मेहमान मोबाइल फोन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
– फोटो : katrinakaif-vickykaushal09/instagram
शादी को खास बनाने के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के मंडप को खास तौर पर शाही अंदाज में डिजाइन किया गया है। कथित तौर पर, यह एक आकर्षक मंडप है, जो पूरी तरह से कांच से बना है। इसके अलावा होटल के बाहर मुख्य सड़क पर वीआईपी गेस्ट की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई है।
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया
इस सेलेब्रिटी कपल की शादी में कुल 120 मेहमानों की शामिल होने की खबर है। सुरक्षा कारणों से सभी मेहमानों सीक्रेट कोड भी दिए जाएंगे। मेहमानों को यह कोड मिलने के बाद ही शादी में एंट्री दी जाएगी। इसके अलावा मेहमान किसी भी परिस्थिति में कोई भी फोटो या वीडियो नहीं ले पाएंगे। साथ ही सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इलाके की सुरक्षा के लिए निजी बाउंसर्स के अलावा पुलिस भी तैनात की जाएगी।