11:32 AM, 07-Dec-2021
थाईलैंड से मंगवाई गईं सब्जियां
कटरीना और विक्की की शादी के लिए विदेश से सब्जियां मंगवाई गई हैं। वहीं, कर्नाटक से लाल केले और मशरूम मंगवाए गए हैं। इस शाही शादी के लिए विदेश से कुक भी आए हैं तो खास डिश बनाएंगे।
11:32 AM, 07-Dec-2021
शादी के लिए शाही मंडप तैयार
कटरीना और विक्की की शादी के लिए एक विशेष मंडप तैयार किया गया है। जिसे पूरी तरह से रजवाड़े स्टाइल में बनाया गया है। कटरीना और विक्की चारों तरफ से शीशे में बंद मंडप के अंदर सात फेरे लेंगे।
11:23 AM, 07-Dec-2021
Vicky Katrina Wedding Live: आज लगेगी कटरीना के हाथ में मेहंदी, इस गाने पर डांस करेंगे दूल्हा-दुल्हन
कटरीना कैफ इन दिनों विक्की कौशल संग शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। आज दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। मंगलवार को कटरीना के हाथ में विक्की के नाम की मेहंदी लगाई जाएगी। बॉलीवुड की तमाम हस्तियां इस शाही शादी की गवाह बनने के लिए राजस्थान के सिक्स सेंस रेजॉर्ट भी पहुंच चुकी हैं। दोनों 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। 10 दिसंबर को रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। इस भव्य शादी में 120 मेहमानों को न्यौता दिया गया है। सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में शादी की तैयारियों को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है।