टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 10 Mar 2022 02:07 PM IST
सार
चारों राज्यों में यूपी,उत्तराखण्ड,मणिपुर,गोवा में फिर बनेगी भाजपा की सरकार,मोदी जी का जादू पूरे देश में बरकरार,
ख़बर सुनें
विस्तार
वोटों की गिनती के बीच केशव प्रसाद मौर्या लगातार ट्वीट कर रहे हैं। मौर्य ने वोटों की गिनती के शुरू होने के साथ ही ट्वीट किया था कि जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है। इस ट्वीट को उन्होंने पिन भी किया है। उन्होंने इस पोस्ट को घरेलू माइक्रोब्लॉगिंग साइट कू पर भी शेयर किया है।
वोटों की गिनती के बीच केशव प्रसाद मौर्य के बयान
1. चारों राज्यों में यूपी,उत्तराखण्ड,मणिपुर,गोवा में फिर बनेगी भाजपा की सरकार,मोदी जी का जादू पूरे देश में बरकरार,
#जय_भाजपा_जय_मोदी_
2. सिराथू में भारी अंतर से कमल खिलेगा,
साइकिल पंचर है,उसे बनाने में 25 साल लगेगा !
3. नई हवा है।
सपा सफ़ा है।
बेवजह अखिलेश ख़फ़ा हैं!
4. सपा गठबंधन के तथाकथित दिग्गज नेताओं को भी जनता ठुकरा रही है,भाजपा को बदनाम करने के लिए सपा के अखिलेश यादव जी ने झूठ बोलने की आटोमैटिक मशीन के रूप में काम किया था।
5. समाजवादी पार्टी का सफ़ाया होता देख भाजपा ही नहीं संपूर्ण प्रदेश ख़ुश है।