videsh

Ukraine Russia Crisis: द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से रक्षा पर सबसे बड़ा खर्च करेगा जर्मनी, यूक्रेन को हथियार देने का एलान

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने रविवार को सशस्त्र बलों के लिए एक विशेष 100 अरब यूरो का कोष बनाने का एलान किया। शोल्ज ने बताया कि इस कोष को मिलाकर जर्मनी का रक्षा खर्च अब जीडीपी के दो फीसदी से ज्यादा हो गया है। जीडीपी में हिस्सेदारी के हिसाब से द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से जर्मनी का यह सबसे बड़ा रक्षा खर्च है। 

जर्मनी ने नीति बदलते हुए पहली बार रक्षा खर्च पर ध्यान दिया है। इससे पहले जर्मनी किसी देश के रक्षा हथियार न देने की नीति बदलते हुए यूक्रेन को एंटी टैंक प्रणालियां और स्टिंगर मिसाइलें भेजने का एलान कर चुका है।

जर्मनी की संसद बुंडेस्टाग के एक विशेष सत्र के दौरान रक्षा कोष का एलान करते हुए शोल्ज ने कहा, स्वतंत्रता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अधिक निवेश की जरूरत है। कम रक्षा बजट के लिए अक्सर अमेरिका और अन्य नाटो सहयोगियों की आलोचना का सामना करने वाले जर्मनी के लिए यह कदम बेहद अहम है। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के मद्देनजर यह जर्मनी की रक्षा और सुरक्षा नीति में हुए बड़े बदलावों की एक शृंखला में एक है।

ग्रीस भी देगा सैन्य मदद
ग्रीस ने यूक्रेन को हथियार भेजने का एलान किया है। यूक्रेन को दो सी-130 सैन्य परिवहन विमान भेजे जा रहे हैं। देश के रक्षामंत्री और राष्ट्रीय रक्षा प्रमुख ने प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस को यूक्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी दी, जिसके आधार पर प्रधानमंत्री ने मानवीय और रक्षा मदद देने का एलान किया। यूक्रेन में हमले के दौरान दस ग्रीक नागरिक भी मारे गए और छह अन्य घायल हो गए हैं।

पोप ने निंदा की, अन्य धर्मगुरु ने नैतिकता के विपरीत बताया
वेटिकन। सर्वोच्च ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन में युद्ध के लिए क्रूर और विकृत तर्क दिए जाने की निंदा की है। उन्होंने यूक्रेन से आने वाले शरणार्थियों के लिए मानवीय गलियारा बनाए जाने का आह्वान भी किया।

रूस के ऑर्थोडॉक्स चर्च के साथ संबंध सुधारने का प्रयास करते हुए पोप ने निंदा बयान में रूस का नाम नहीं लिया। हालांकि उन्होंने कहा, जो युद्ध कर रहे हैं वो मानवता को भूल गए हैं। उन्होंने अपने अनुयायियों से इस बुधवार को यूक्रेन के पीड़ितों के लिए एक दिन के उपवास और प्रार्थना करने की अपील की।

रविवार को ही पूरी दुनिया के पूर्वी ऑर्थोडॉक्स ईसाईयों के धर्मगुरु बार्थोलोमेव ने यूक्रेन में रूसी आक्रमण को कानून और नैतिकता की किसी भी भावना के विपरीत करार दिया था। धर्मगुरु बार्थोलोमेव ने ही रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च का यूक्रेनी ऑर्थोडॉक्स चर्च पर 1686 से चले रहे नियंत्रण को साल 2019 में खत्म करने को मंजूरी दी थी।

यूक्रेन भेजने के लिए घातक हथियार खरीदेगा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने यूक्रेन को भेजने के लिए घातक हथियार खरीदने का आदेश दिया है। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार सुबह घोषणा की कि ऑस्ट्रेलिया अपने नाटो सहयोगियों के माध्यम से यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति शुरू करेगा। मॉरिसन ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई सरकार यूक्रेन के मामले में जो सही है, उसके लिए खड़ी रहेगी।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया पहले से ही यूक्रेन को ‘गैर-घातक सहायता’ के मामले में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान कर रहा था। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया नाटो भागीदारों, विशेष रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन के माध्यम से घातक सहायता प्रदान करने के फैसले का समर्थन कर सकते हैं। मॉरिसन ने कहा कि कैनबरा सीधे ऑस्ट्रेलिया से हथियार भेजने के बजाय अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य नाटो सदस्य देशों के माध्यम से सैन्य सहायता प्रदान करेगा। एजेंसी

गूगल-फेसबुक ने रूस के सरकारी चैनलों का विज्ञापन राजस्व रोका
गूगल और फेसबुक ने रूस के सरकारी समाचार चैनल रसिया टुडे (आरटी) सहित कई चैनलों, वेबसाइटों, ऐप्स और यूट्यूब वीडियो के विज्ञापन राजस्व को रोक दिया है। गूगल के प्रवक्ता माइकल एसिमन ने बताया कि आरटी सहित रूस के सरकारी चैनलों को गूगल के जरिये किसी भी तरह से विज्ञापन राजस्व हासिल करने से रोका दिया गया है।  

इसके साथ ही गूगल के जरिये इनके विज्ञापन सेवाएं खरीदने या विज्ञापन दिखाने पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं, यूट्यूब् के प्रवक्ता फरशाद शादलू ने बताया कि जिन चैनलों का मौद्रीकरण बंद किया है, उनकी सामग्री को खोज परिणामों भी कम दिखाया जाएगा। यूक्रेन की सरकार के अनुरोध पर आरटी सहित कई रूसी चैनलों का यूक्रेन में यूट्यूब पर प्रसारण भी नहीं होगा। 

दो वर्ष में तीन करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाए
रूस के 26 सरकारी चैनलों ने यूट्यूब पर विज्ञापन के जरिये बीते दो वर्ष में करीब 3.2 करोड़ डॉलर कमाए हैं। इससे पहले यूट्यूब ने कहा था कि विज्ञापन राजस्व साझा करने के मामले में सरकारी चैनलों से भेदभाव नहीं किया जाता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: