स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Sun, 12 Dec 2021 12:38 PM IST
सार
आमांडा नून्स को मिक्स्ड मार्शल आर्ट का सबसे बेहतरीन फाइटर माना जाता है। लेकिन यूएफसी 269 बैंटमवेट स्पर्धा में उनकी एक न चली। इस मुकाबले में जूनियाना पेना ने उन्हें शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
खिताब जीतने के बाद जूलियाना पेना
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिका की जूलियाना पेना ने शनिवार को मिक्स्ड मार्शल आर्ट में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर किया है। उन्होंने अल्टीमेंट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) 269 महिलाओं की बैंटमवेट स्पर्धा में अमांडा नू्न्स को हराकर खिताब जीत लिया। लॉस वेगास के टी-मोबाइल एरिना में हुए इस मुकाबले को इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर बताया जा रहा है। पहले राउंड में पेना सबसे प्रभावशाली चैंपियन में से एक अमांडा के खिलाफ मुश्किल में लग रही थीं, लेकिन 32 वर्षीय पेना ने अंतिम आधे घंटे में शानदार वापसी करते हुए दूसरे राउंड में इतिहास रच दिया। जूनियाना के इस प्रदर्शन से पूरी दुनिया हैरान है।
2014 के बाद पहली बार हारीं नून्स
जूलियाना पेना की विश्व में छठी बैंटमवेट रैंकिंग है। उन्होंने इस दौरान अमांडा नून्स की 12वीं फाइट में जीत का सपना तोड़ दिया। सितंबर 2014 के बाद वह नून्स को हराने वाली पहली महिला हैं। वह यूएफसी चैंपियन बनने वाली द अल्टीमेट फाइटर की आठवीं विजेता भी बनीं।
मुझ पर संदेह मत करो
नून्स के खिलाफ अपनी इस ऐतिहासिक जीत के बाद जूलियाना पेना ने इंटरव्यू में कहा, मैंने तुमसे कहा था, मुझ पर फिर कभी संदेह मत करो। इच्छाशक्ति, ताकत और दृढ़ संकल्प आपको जगह देगा,आपके पास सचमुच इस जीवन में कुछ भी करने की क्षमता है, और मैंने आज रात ही साबित कर दिया। वही, नून्स पिछले दो वर्षों में पहली बार लड़ रही थीं। बीते दो वर्षों में यह उनका तीसरा मुकाबला था। नू्न्स को मिक्स्ड मार्शल आर्ट में दुनिया की सबसे बड़ी फाइटर माना जाता है। लेकिन इस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।