मोबाइल फोन का इस्तेमाल हम सभी लोग करते हैं। इसके आने से हमारे कई काम आसान बन गए हैं। आज पर्सनल, प्रोफेशनल, एजुकेशन, बिजनेस आदि कई जगहों पर स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। पहले जहां छोटे छोटे कामों को करने के लिए हमें इधर से उधर जाना पड़ता था। मोबाइल फोन के आने से हमारा काम घर बैठे कुछ मिनटों में हो जाता है। वहीं अगर मोबाइल फोन में कुछ समस्या आ जाए, तो हमको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अक्सर देखने को मिलता है कि कई बार बारिश में भीगने या पानी में डूबने के बाद मोबाइल फोन खराब हो जाता है और ऑन नहीं होता। अगर आपके साथ भी ये हुआ है या कभी होगा, तो इस स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है। बस आपको कुछ उपायों को अपनाना होगा, जिन्हें हम बताने वाले हैं। इनकी मदद से आपके फोन के ठीक होने की संभावना बढ़ जाएगी। आइए जानते हैं –
अगर बारिश में भीगने या पानी में डूबने के बाद आपका फोन ऑन है, तो उसे ऑफ मत कीजिए। ऐसा करने पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है। फोन ऑफ करने के लिए आप अपने मोबाइल की बैटरी निकाल सकते हैं। वहीं अगर आपकी बैटरी नॉन रिमूवेबल है, तो फोन के शॉर्ट सर्किट होने का खतरा रहता है। इस स्थिति में आपको सर्विस सेंटर विजिट करना चाहिए।
बैटरी, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड को रिमूव करने के बाद उसे पंखे या किसी हेयर ड्रायर की मदद से सुखाने की कोशिश करें। अगर आपको फोन में कहीं पर पानी दिख रहा है, तो आप रुमाल के सहारे उसे हल्के हाथों से साफ कर सकते हैं। इसे करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि फोन के किसी उपकरण को नुकसान न पहुंचे।
वहीं अगर फोन को सुखाने के लिए आपके पास ड्रायर नहीं है, तो आप अपने मोबाइल को सूखे चावल में भी रख सकते हैं। फोन को चावल में रखते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें की चावल हेडफोन के जैक और चार्जिंग जैक में न जाने पाए। इससे आपको दिक्कत आ सकती है।
अगर इसके बाद भी आपका फोन ऑन नहीं होता है, तो आपको इस स्थिति में फोन के सर्विस सेंटर में जाना होगा। वहां आपके फोन में आ रही दिक्कतों को सर्विस सेंटर इंजीनियर ठीक कर देगा।
