सार
‘द कपिल शर्मा शो’ के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें कृष्णा अभिषेक, आलिया भट्ट से एक मजेदार सवाल करते नजर आते हैं। वह आलिया से कपूर के बारे में पूछते हैं।
द कपिल शर्मा शो
– फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह और रणबीर कपूर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। खास बात ये है कि अब आलिया अपने बॉयफ्रेंड रणबीर के बारे में खुलकर बोलती हुई नजर आती हैं और इसी वजह से जहां भी आलिया भट्ट जाती हैं तो उनके सामने रणबीर कपूर का जिक्र जरूर होता है। इन दिनों आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘RRR’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी कड़ी में आलिया भट्ट अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचीं। यहां भी जब आलिया के सामने रणबीर कपूर का जिक्र हुआ, तो वह शर्मा गईं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर चैनल ने अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें आलिया के साथ राम चरण, Jr NTR और एसएस राजामौली नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जाता है कि कृष्णा अभिषेक अपने अंदाज में सभी को हंसाते हैं। इस दौरान वह आलिया से एक मजेदार बात कहते हैं, जिसे सुनकर सभी हंसने लगते हैं। कृष्णा कहते हैं, ‘आलिया मुझे आपकी वो फिल्म बहुत अच्छी लगी थी कपूर एंड सन्स। उसका सीक्वल कब आ रहा है?’ कृष्णा की इस बात पर कपिल हैरान रह जाते हैं और वह पूछते हैं, ‘कौन सा सीक्वल?’ तब कृष्णा जो बोलते हैं, उसे सुनकर आलिया अपना चेहरा दूसरी ओर घूमा लेती हैं।
कपिल की बात सुनकर कृष्णा जवाब में कहते हैं, ‘कपूर एंड बहूज।’ कृष्णा की ये बात सुनते ही आलिया भी हंसने लगती हैं। इस दौरान वह शर्म की वजह से इधर-उधर देखने लगती हैं। आलिया के अलावा, राम चरण और Jr NTR भी कृष्णा की बात सुनकर हंसने लगते हैं। हालांकि, शो में कृष्णा के साथ कपिल भी आलिया को छेड़ते हैं। वह आलिया से कहते हैं, ‘आपने RRR फिल्म स्क्रिप्ट पढ़कर करने के लिए हां कहा था या फिर सिर्फ R सुनकर हां बोल दिया था।’
आलिया भट्ट ने फिल्म ‘RRR’ से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इस फिल्म में आलिया राम चरण की लव इंटरेस्ट के रोल में हैं। फिल्म एसएस राजामौली ने डायरेक्ट की है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 7 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
विस्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह और रणबीर कपूर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। खास बात ये है कि अब आलिया अपने बॉयफ्रेंड रणबीर के बारे में खुलकर बोलती हुई नजर आती हैं और इसी वजह से जहां भी आलिया भट्ट जाती हैं तो उनके सामने रणबीर कपूर का जिक्र जरूर होता है। इन दिनों आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘RRR’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी कड़ी में आलिया भट्ट अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचीं। यहां भी जब आलिया के सामने रणबीर कपूर का जिक्र हुआ, तो वह शर्मा गईं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर चैनल ने अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें आलिया के साथ राम चरण, Jr NTR और एसएस राजामौली नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जाता है कि कृष्णा अभिषेक अपने अंदाज में सभी को हंसाते हैं। इस दौरान वह आलिया से एक मजेदार बात कहते हैं, जिसे सुनकर सभी हंसने लगते हैं। कृष्णा कहते हैं, ‘आलिया मुझे आपकी वो फिल्म बहुत अच्छी लगी थी कपूर एंड सन्स। उसका सीक्वल कब आ रहा है?’ कृष्णा की इस बात पर कपिल हैरान रह जाते हैं और वह पूछते हैं, ‘कौन सा सीक्वल?’ तब कृष्णा जो बोलते हैं, उसे सुनकर आलिया अपना चेहरा दूसरी ओर घूमा लेती हैं।
कपिल की बात सुनकर कृष्णा जवाब में कहते हैं, ‘कपूर एंड बहूज।’ कृष्णा की ये बात सुनते ही आलिया भी हंसने लगती हैं। इस दौरान वह शर्म की वजह से इधर-उधर देखने लगती हैं। आलिया के अलावा, राम चरण और Jr NTR भी कृष्णा की बात सुनकर हंसने लगते हैं। हालांकि, शो में कृष्णा के साथ कपिल भी आलिया को छेड़ते हैं। वह आलिया से कहते हैं, ‘आपने RRR फिल्म स्क्रिप्ट पढ़कर करने के लिए हां कहा था या फिर सिर्फ R सुनकर हां बोल दिया था।’
आलिया भट्ट ने फिल्म ‘RRR’ से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इस फिल्म में आलिया राम चरण की लव इंटरेस्ट के रोल में हैं। फिल्म एसएस राजामौली ने डायरेक्ट की है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 7 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
Source link
Like this:
Like Loading...
alia bhatt, alia bhatt boyfriend, alia bhatt film, alia bhatt news, alia bhatt on the kapil sharma show, Entertainment News in Hindi, krushna abhishek, rrr, rrr promotion, Television Hindi News, Television News in Hindi, the kapil sharma show