टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 19 Jan 2022 04:25 PM IST
सार
इसमें 6.52 इंच की एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले के अलावा 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी और 8 मेगापिक्सल का एआई डुअल रियर कैमरा है। Tecno Pop 5 Pro को भारत में एंड्रॉयड 11 गो एडिशन के साथ लॉन्च किया गया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Tecno Pop 5 Pro की कीमत
Tecno Pop 5 Pro की शुरुआती कीमत 8,499 रुपये है। इस कीमत में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। Tecno Pop 5 Pro एक ही रैम और स्टोरेज मॉडल में मिलेगा। Tecno Pop 5 Pro को डीपसी, आईस ब्लू और स्काई सियान कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा कंपनी की वेबसाइट से भी हो रही है।
Tecno Pop 5 Pro की स्पेसिफिकेशन
टेक्नो के इस फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित HiOS 7.6 दिया गया है। फोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 480 निट्स है। कंपनी ने फोन के प्रोसेसर के बारे में जानकारी नहीं दी है। इसमें 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
Tecno Pop 5 Pro का कैमरा
टेक्नो के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस AI है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ AI पोट्रेट मोड, HDR मोड और कई तरह के फिल्टर्स दिए गए हैं। फोन के फ्रंट में भी फ्लैश लाइट दी गई है।
Tecno Pop 5 Pro की बैटरी
टेक्नो के इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जिसके बैकअप को लेकर 54 घंटे के टॉकटाइम का दावा है। इसमें बैटरी लैब भी है। इस फोन में एंटी थेफ्ट अलार्म भी है।