बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 20 Jan 2022 05:11 PM IST
सार
Advance Installment Of 47541 Crore To Stats : केंद्र सरकार ने राज्यों को कर हस्तांतरण की अग्रिम किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने राज्य सरकारों को टैक्स की अग्रिम किस्त के तौर पर 47,541 करोड़ रुपये जारी करने पर अपनी मुहर लगा दी है। ये राशि जनवरी महीने में हर साल जारी किए जाने वाले नियमित कर हस्तांतरण के अतिरिक्त है।
कर हस्तांतरण किस्त
– फोटो : pixabay
ख़बर सुनें
विस्तार
केंद्र सरकार ने राज्यों को कर हस्तांतरण की अग्रिम किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने राज्य सरकारों को टैक्स की अग्रिम किस्त के तौर पर 47,541 करोड़ रुपये जारी करने पर अपनी मुहर लगा दी। ये राशि जनवरी महीने में हर साल जारी किए जाने वाले नियमित कर हस्तांतरण के अतिरिक्त है। वित्त मंत्रालय की ओर से गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार, इस राशि के साथ जनवरी 2022 के लिए राज्यों को कुल 95,082 करोड़ रुपये मिलेंगे।