Desh

Tamil Nadu rains: बारिश फिर से बनी मुसीबत, चेन्नई-कांचीपुरम समेत चार जिलों में रेड अलर्ट; तीन की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Fri, 31 Dec 2021 10:34 AM IST

सार

तमिलनाडु के आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने लोगों से अपील की कि जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहां पर लोग घरों में ही रहें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।

तमिलनाडु में भारी बारिश
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

चेन्नई व अन्य शहरों में गुरुवार को हुई बारिश ने शहरवासियों के लिए एक बार फिर से मुसीबत पैदा कर दी है। यहां पर सड़कों पर पानी भर गया, जिसके चलते यातायात भी बाधित हो गया। तमिलनाडु के आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने बताया कि पानी में बिजली का करंट उतरने से तीन लोगों की मौत भी हो गई। बारिश के चलते चेन्नई के अलावा कांचीपुरम, तिरुवल्लूर व चेंगलपट्टू में रेड अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहां पर लोग घरों में ही रहें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। इसके अलावा लोगों के लिए राहत केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। 

पानी निकालने के लिए लगाए गए 145 पंप 
बारिश के कारण शहर की ज्यादातर सड़कें जलमग्न नजर आईं। प्रशासन की ओर से अलग-अलग जगहों पर पानी निकालने के लिए 145 पंप लगाए गए हैं। 

चेन्नई में 198 मिमी बारिश 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चेन्नई में गुरुवार को 198 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं नुंगमबक्कम में 159.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि तमिलनाडु के अलग-अलग जिलों में अगले 48 घंटों में गरज के साथ ही साथ बारिश की भी संभावना है। 

विस्तार

चेन्नई व अन्य शहरों में गुरुवार को हुई बारिश ने शहरवासियों के लिए एक बार फिर से मुसीबत पैदा कर दी है। यहां पर सड़कों पर पानी भर गया, जिसके चलते यातायात भी बाधित हो गया। तमिलनाडु के आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने बताया कि पानी में बिजली का करंट उतरने से तीन लोगों की मौत भी हो गई। बारिश के चलते चेन्नई के अलावा कांचीपुरम, तिरुवल्लूर व चेंगलपट्टू में रेड अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहां पर लोग घरों में ही रहें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। इसके अलावा लोगों के लिए राहत केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। 

पानी निकालने के लिए लगाए गए 145 पंप 

बारिश के कारण शहर की ज्यादातर सड़कें जलमग्न नजर आईं। प्रशासन की ओर से अलग-अलग जगहों पर पानी निकालने के लिए 145 पंप लगाए गए हैं। 

चेन्नई में 198 मिमी बारिश 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चेन्नई में गुरुवार को 198 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं नुंगमबक्कम में 159.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि तमिलनाडु के अलग-अलग जिलों में अगले 48 घंटों में गरज के साथ ही साथ बारिश की भी संभावना है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: