बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 23 Dec 2021 03:43 PM IST
सार
Stock Market Closed On Green Mark: गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 384.72 अंक या 0.68 फीसदी बढ़त के साथ 57,315.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी भी शुरुआती तेजी को बरकरार बनाए रखा। निफ्टी कारोबार के अंत में 117.15 अंक या 0.69 फीसदी की उछाल के साथ 17,072.60 के स्तर पर बंद हुआ।
ख़बर सुनें
विस्तार
320 अंक की उछाल के साथ खुला था सेंसेेक्स
इससे पहले बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 320.59 अंक या 0.56 फीसदी बढ़त के साथ 57,251.15 के स्तर पर खुला था। वहीं एनएसई के निफ्टी ने 111.35 अंक या 0.66 फीसदी की उछाल के साथ 17,066.80 के स्तर पर कारोबार शुरु किया था। गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन बुधवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 611 अंक बढ़कर 56,930 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 16,955 के स्तर पर कारोबार बंद किया था।
सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर बढ़त में रहे
सेंसेक्स के 30 शेयर में से 9 स्टॉक गिरावट में रहे। इसके प्रमुख बढ़ने वाले शेयर्स में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाइटन, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस हैं। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स भी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 261 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।
निफ्टी के 36 शेयर फायदे में रहे
निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 शेयर बढ़त में रहे, जबकि 14 शेयरों में गिरावट देखी गई। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर में इंडियन ऑयल, एनटीपीसी, ओएनजीसी, आईटीसी और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में डिवीज लैब, यूपीएल, एशियन पेंट्स और एयरटेल शामिल रहे।