बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 07 Dec 2021 03:44 PM IST
सार
Stock Market: हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में तेजी का सिलसिला दिन भर जारी रहा। कारोबार के अंत में बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 886.51 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 264.45 अंक ऊपर चढ़कर 17,100 के स्तर को पार करके बंद हुआ।
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार में वापस रौनक लौटी और हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में तेजी का सिलसिला दिन भर जारी रहा। कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 886.51 अंक की उछाल के साथ 57,633.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी हरे निशान पर कारोबार करते हुए 264.45 अंक की तेजी लेकर 17,176 के स्तर पर बंद हुआ।
1000 अंक से ज्यादा की बढ़त भी देखी
दिनभर के कारोबार के दौरान बीएसई के सेंसेक्स में 1060 अंकों से ज्यादा उछाल भी दर्ज किया गया। इसके साथ ही एनएसई के निफ्टी ने भी तेजी से कारोबार करते हुए 310 अंकों की बढ़त के दिन के उच्च स्तर को छुआ था। इससे पहले मंगलवार को बाजार ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 455.48 अंक या 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 57,202.62 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई का निफ्टी 106.70 अंक या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 17,019 के स्तर पर खुला।
सोमवार को आई थी बड़ी गिरावट
सोमवार को शेयर बाजार पर फिर कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट की दहशत देखने को मिली थी। इसके चलते बाजार शुरुआती तेजी को अंत तक बरकरार नहीं रख पाया और कारोबार खत्म होने पर भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स करीब 949.32 अंक गिरकर 57,000 से नीचे आ गया था। यह टूटकर 56,747.14 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई के निफ्टी में भी करीब 284.45 अंक की गिरावट आई और यह 17000 के स्तर से नीचे पहुंचकर 16,912.25 के स्तर पर बंद हुआ था।
विस्तार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार में वापस रौनक लौटी और हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में तेजी का सिलसिला दिन भर जारी रहा। कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 886.51 अंक की उछाल के साथ 57,633.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी हरे निशान पर कारोबार करते हुए 264.45 अंक की तेजी लेकर 17,176 के स्तर पर बंद हुआ।
1000 अंक से ज्यादा की बढ़त भी देखी
दिनभर के कारोबार के दौरान बीएसई के सेंसेक्स में 1060 अंकों से ज्यादा उछाल भी दर्ज किया गया। इसके साथ ही एनएसई के निफ्टी ने भी तेजी से कारोबार करते हुए 310 अंकों की बढ़त के दिन के उच्च स्तर को छुआ था। इससे पहले मंगलवार को बाजार ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 455.48 अंक या 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 57,202.62 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई का निफ्टी 106.70 अंक या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 17,019 के स्तर पर खुला।
सोमवार को आई थी बड़ी गिरावट
सोमवार को शेयर बाजार पर फिर कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट की दहशत देखने को मिली थी। इसके चलते बाजार शुरुआती तेजी को अंत तक बरकरार नहीं रख पाया और कारोबार खत्म होने पर भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स करीब 949.32 अंक गिरकर 57,000 से नीचे आ गया था। यह टूटकर 56,747.14 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई के निफ्टी में भी करीब 284.45 अंक की गिरावट आई और यह 17000 के स्तर से नीचे पहुंचकर 16,912.25 के स्तर पर बंद हुआ था।
Source link
Like this:
Like Loading...
Bazar Hindi News, bazar news, Bazar News in Hindi, bse, business india news, Business News in Hindi, news in hindi, nifty, nifty gain, nse, sensex, sensex news, sensex news in hindi, sensex rise, share bazar, Stock market, stock market closed, stock market news, एनएसई, निफ्टी, बीएसई, शेयर बाजार, सेंसेक्स, स्टॉक मार्केट