एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Thu, 20 Jan 2022 11:08 AM IST
शाहिर शेख के पिता का कोरोना से निधन हो गया है
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता शाहीर शेख के पिता का निधन हो गया है। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। अभी बीते रोज ही शाहीर ने अपने प्रशंसकों से अपने पिता के लिए दुआ करने की अपील की थी।बता दें कि शहीर शेख के पिता को कोविड हुआ था, जिसके बाद उनका संक्रमण काफी बढ़ गया था।
शाहिर के दोस्त और अभिनेता अली गोनी ने बुधवार रात अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी साझा कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,” इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन (वास्तव में हम भगवान के बन्दे हैं और वास्तव में हम उसी के पास लौट जाते हैं।) अल्लाह अंकल की आत्मा को शांति दे। मजबूत रहो शाहिर भाई।”
Inna Lillahi wa inna ilayhi raji’un 🙏🏼 May Allah rest uncle’s soul in peace bhai @Shaheer_S stay strong bhai ❤️
— Aly Goni (@AlyGoni) January 19, 2022