09:42 AM, 05-Apr-2022
पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी
एक बार फिर से लगभग पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई हे। यूक्रेन के खारकीव, कीव, मायकोलाइव, पोल्टावा, सुमी, टरेनोपिल, ओडेसा, दोनेत्स्क, लवीव समेत कई प्रांतों में लगातार सायरन बज रहे हैं।
08:50 AM, 05-Apr-2022
फेसबुक व इंस्टाग्राम ने हैशटैग बूचा किलिंग्स को किया अनब्लॉक
यूक्रेन के बूचा में सामूहिक नरसंहार की हर तरफ आलोचना हो रही है। अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी विरोध दर्ज कराते हुए हैशटैग बूचा किलिंग्स को अनब्लॉक कर दिया है। पहले हिंसक सामग्री के चलते इस हैशटैग को ब्लॉक कर दिया गया था।
08:38 AM, 05-Apr-2022
Russia Ukriane War Live: नहीं माना रूस, पूरे यूक्रेन में फिर बज उठे हवाई हमलों के सायरन
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि, यूक्रेन में नागरिक हत्याओं की पूरी तरह से खुली जांच करना कीव के हित में है। उन्होंने कहा कि बूचा को रूसी सेना के कब्जे से वापस लेने के बाद वहां सामूहिक कब्रें और शव मिले हैं। बोरोडंका और अन्य शहरों में हताहतों की संख्या और अधिक हो सकती है। जेलेंस्की ने देर रात अपने वीडियो संबोधन में कहा, “मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि हम सबसे पूर्ण, पारदर्शी जांच में रुचि रखते हैं, जिसके परिणाम पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ज्ञात और समझाए जाएंगे।”
