सार
यूक्रेन पर रूस के हमले का विरोध दुनिया भर में हो रहा है। खेल मैदान पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। रूस से कई टूर्नामेंट और बड़े मैचों की मेजबानी छिनी गई है। इंग्लिश प्रीमियर लीग, बुंदेसलिगा, ला लिगा के मैचों के दौरान यूक्रेन के समर्थन में लोग दिखे।
यूक्रेन पर रूस के हमले का विरोध दुनिया भर में हो रहा है। खेल के मैदान पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। रूस से कई टूर्नामेंट और बड़े मैचों की मेजबानी छीन ली गई है। इंग्लैंड के इंग्लिश प्रीमियर लीग, जर्मनी के बुंदेसलिगा, स्पेन के ला लिगा के फुटबॉल मैचों के दौरान यूक्रेन के समर्थन में लोग दिखाई दिए। इसी बीच, स्टार टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराने वाले यूक्रेन के सर्गेई स्टाखोव्स्की रूस के खिलाफ हथियार उठाएंगे।
36 साल के सर्गेई स्टाखोव्स्की ने फेडरर को 2013 के विंबलडन टूर्नामेंट में हराया था। वे आर्मी रिजर्व में शामिल हो गए हैं। सर्गेई ने कहा- मैं अपने देश के लिए लड़ूंगा। इसलिए मैं वापस यूक्रेन आने की कोशिश में लगा हूं। पिछले हफ्ते मैं आर्मी रिजर्व में शामिल हुआ हूं। मेरे पास सैन्य अनुभव नहीं है, लेकिन बंदूक चलाना आता है। मेरे घर के लोग परेशान हैं। पिता और भाई डॉक्टर हैं और अभी तहखाने में रह रहे हैं।
प्रीमियर लीग में शनिवार को लीड्स यूनाईटेड बनाम टॉटेनहैम हॉटस्पर, ब्रेंडफोर्ड बनाम न्यूकैशल, क्रिस्टल पैलेस बनाम बर्नले, मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम वाटफोर्ड, ब्राइटन बनाम एश्टन विला और एवर्टन बनाम मैनचेस्टर सिटी मैच हुआ। सभी मुकाबलों के दौरान रूस का विरोध हुआ और यूक्रेन के समर्थन में लोग नजर आए।
जिनचेंको और मायकोलेंको के निकले आंसू
मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर ऑलेक्जेंडर जिनचेंको और एवर्टन के विटाली मायकोलेंको मुकाबले से ठीक पहले गले लगकर रोते हुए नजर आए। एवर्टन की टीम यूक्रेन का झंडा लेकर उतरी और मैनेचस्टर सिटी के खिलाड़ी ने पीठ पर यूक्रेन के झंडे का प्रतीक लगाया था। जिनचेंको इस दौरान ज्यादा भावुक नजर आए। उन्हें सभी खिलाड़ियों ने ढांढस बंधाया।
रोनाल्डो की टीम ने भी किया विरोध
मैनेचेस्टर यूनाईटेड और वाटफोर्ड के खिलाड़ी युद्ध के खिलाफ बैनर लेकर एक साथ खड़े हुए। इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर शांति की अपील की थी। 37 साल के इस दिग्गज फुटबॉलर ने लिखा था- हमें अपने बच्चों को बेहतर दुनिया देने की जरूरत है। रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 407 मिलियन फॉलोअर हैं।
दोस्त के समर्थन में उतरने पर मुश्किल में पड़े मैटी कैश
एश्टन विला के मैटी कैश को ब्राइटन के खिलाफ यलो कार्ड दिखाया गया। उन्होंने पोलैंड के अपने साथी खिलाड़ी टॉमस केदजियोरा के समर्थन में टीशर्ट पर एक मैसेज लिखा था। गोल करने के बाद कैश ने जर्सी उतार दी। उनके टीशर्ट पर लिखा था, “टॉमस केदजियोरा और परिवार, मजबूत रहो भाई।” इसके लिए उन्हें रेफरी ने यलो कार्ड दिखा दिया।
विस्तार
यूक्रेन पर रूस के हमले का विरोध दुनिया भर में हो रहा है। खेल के मैदान पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। रूस से कई टूर्नामेंट और बड़े मैचों की मेजबानी छीन ली गई है। इंग्लैंड के इंग्लिश प्रीमियर लीग, जर्मनी के बुंदेसलिगा, स्पेन के ला लिगा के फुटबॉल मैचों के दौरान यूक्रेन के समर्थन में लोग दिखाई दिए। इसी बीच, स्टार टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराने वाले यूक्रेन के सर्गेई स्टाखोव्स्की रूस के खिलाफ हथियार उठाएंगे।
36 साल के सर्गेई स्टाखोव्स्की ने फेडरर को 2013 के विंबलडन टूर्नामेंट में हराया था। वे आर्मी रिजर्व में शामिल हो गए हैं। सर्गेई ने कहा- मैं अपने देश के लिए लड़ूंगा। इसलिए मैं वापस यूक्रेन आने की कोशिश में लगा हूं। पिछले हफ्ते मैं आर्मी रिजर्व में शामिल हुआ हूं। मेरे पास सैन्य अनुभव नहीं है, लेकिन बंदूक चलाना आता है। मेरे घर के लोग परेशान हैं। पिता और भाई डॉक्टर हैं और अभी तहखाने में रह रहे हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...
aston villa, brentford vs newcastle united, brighton vs aston villa, crystal palace vs burnley, everton vs manchester city, leeds united vs tottenham hotspur, manchester united vs watford, matty cash, oleksandr zinchenko, Other Sports Hindi News, Other Sports News in Hindi, russia ukraine war, sergiy stakhovsky, Sports News in Hindi, ukraine, ukraine military reserves, vitaliy mykolenko