टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 23 Feb 2022 09:47 AM IST
सार
Realme 9 Pro 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित Realme UI 3.0 मिलेगा। इसमें 6.6 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Realme 9 Pro 5G की कीमत
Realme 9 Pro 5G price की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये (लॉन्चिंग ऑफर वाली कीमत) रखी गई है। इस कीमत में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। फोन को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। फोन को ऑरोरा ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सनराइज कलर में खरीदा जा सकेगा। HDFC बैंक कार्ड के साथ पेमेंट करने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। Flipkart भी फोन के साथ 4,000 रुपये की छूट दे रहा है।
Realme 9 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन
Realme 9 Pro 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित Realme UI 3.0 मिलेगा। इसमें 6.6 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 GPU, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।
Realme 9 Pro 5G का कैमरा
फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f1.79 है। फोन में दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Realme 9 Pro 5G की बैटरी
Realme 9 Pro 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, टाईप-सी पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 33W Dart चार्जिंग को सपोर्ट करती है।