किलर स्माइल ने बनाया फैंस को दीवाना-
इन तस्वीरों में रश्मिका नीली साड़ी पहन अपनी अदाओं से कहर ढा रही हैं। उन्होंने नीली कढ़ाईदार साड़ी के साथ स्लीवकट मैचिंग ब्लाउज टीमअप किया है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपने बाल खुले रखें हैं और बड़े झुमको के साथ लुक को कंप्लीट किया है। इन तस्वीरों में रश्मिका बड़ी सी स्माइल देती नजर आ रही हैं। उनकी स्माइल फैंस का दिल लूट रही है और फैंस एक के बाद एक कमेंट कर रहे हैं यहां तक कि प्रशंसक उनकी तारीफ में शेर-ओ-शायरी भी कर रहे हैं।
रश्मिका मंदाना की तस्वीर देखने के बाद एक प्रशंसक ने लिखा, मिलावट है तुम्हारे इश्क़ में इत्र और शराब की..,इसीलिए तो कभी महक जाते है और कभी बहक जाते है…! इसी तरह दूसरे प्रशंसक ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘आप मेरी खुशियों की वजह हो’! इसके अलावा भी प्रशंसक खूब तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू-
अगर बात करें रश्मिका के वर्क फ्रंट की तो वह हाल ही में अल्लू अर्जुन की पुष्पा में नजर आईं थीं और अब चर्चा है कि वह पुष्पा 2 में भी नजर आ सकती हैं। इसके अलावा रश्मिका जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं। उन्हें फिल्म ‘मिशन मजनूं’ में देखा जाएगा। इस फिल्म में वह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट नजर आएंगी।
