साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को ऐसे ही नेशनल क्रश नहीं कहा जाता है। उनकी हल्की सी मुस्कुराहट भी फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा देती है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा की सुपर सफलता के बाद रश्मिका को एक अलग पहचान मिली। सामी-सामी गाने के उनके हुक स्टेप पर लोगों ने जमकर वीडियो बनाईं। फिल्म में सारी सुर्खियां भले ही अल्लू अर्जुन के एक्शन ने बटोरी हों लेकिन रश्मिका मंदाना के काम को भी खूब सराहा गया। इस वजह से उनकी फैन फॉलोइंग और भी लंबी हो गई है। रश्मिका सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी हर एक तस्वीर आते ही छा जाती है। अब रश्मिका ने अपनी नई तस्वीर शेयर की हैं। इन तस्वीरों पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं।
किलर स्माइल ने बनाया फैंस को दीवाना-
इन तस्वीरों में रश्मिका नीली साड़ी पहन अपनी अदाओं से कहर ढा रही हैं। उन्होंने नीली कढ़ाईदार साड़ी के साथ स्लीवकट मैचिंग ब्लाउज टीमअप किया है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपने बाल खुले रखें हैं और बड़े झुमको के साथ लुक को कंप्लीट किया है। इन तस्वीरों में रश्मिका बड़ी सी स्माइल देती नजर आ रही हैं। उनकी स्माइल फैंस का दिल लूट रही है और फैंस एक के बाद एक कमेंट कर रहे हैं यहां तक कि प्रशंसक उनकी तारीफ में शेर-ओ-शायरी भी कर रहे हैं।
फैंस ने बांधे तारीफों के पुल-
रश्मिका मंदाना की तस्वीर देखने के बाद एक प्रशंसक ने लिखा, मिलावट है तुम्हारे इश्क़ में इत्र और शराब की..,इसीलिए तो कभी महक जाते है और कभी बहक जाते है…! इसी तरह दूसरे प्रशंसक ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘आप मेरी खुशियों की वजह हो’! इसके अलावा भी प्रशंसक खूब तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू-
अगर बात करें रश्मिका के वर्क फ्रंट की तो वह हाल ही में अल्लू अर्जुन की पुष्पा में नजर आईं थीं और अब चर्चा है कि वह पुष्पा 2 में भी नजर आ सकती हैं। इसके अलावा रश्मिका जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं। उन्हें फिल्म ‘मिशन मजनूं’ में देखा जाएगा। इस फिल्म में वह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट नजर आएंगी।