रानी मुखर्जी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री को हिंदी सिनेमा में सबसे सफल और काबिल अभिनेत्रियों में गिना जाता है। रानी ने अपने अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। रानी ने 1996 में फिल्म राजा की आएगी बारात से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। उसके बाद ‘कुछ कुछ होता है’, ‘बंटी और बबली’, ‘कभी अलविदा न कहना’ और ‘मर्दानी’ जैसी हिट फिल्में देकर रानी ने खूब तारीफ बटोरी है। वह अपनी हिट फिल्मों की वजह से बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में भी गिनी जाती हैं। तो चलिए रानी मुखर्जी के जन्मदिन पर आपको बताते हैं कि वह कितनी लग्जरी जिंदगी जीती हैं।
आलीशान घर
रानी मुखर्जी ने अब तक जो भी कमाई की है, वह उनके अपने दम पर है। रानी मुखर्जी बहुत ही लग्जरी जिंदगी जीना पसंद करती हैं। वैसे तो वह मुंबई में अपने पति आदित्य और बेटी आदिरा के साथ रहती हैं, लेकिन अभिनेत्री ने अलग से भी प्रॉपर्टी खरीदी है। हाल ही में उन्होंने एक अपार्टमेंट लिया है, जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।
महंगी गाड़ियां
रानी मुखर्जी को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का भी बहुत शौक है। रानी के पास ऑडी A8 W12 जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रानी को ये गाड़ी उनके पति आदित्य ने गिफ्ट में दी थी। इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज एस क्लास और मर्सिडीस बेन्ज ई क्लास गाड़ियां शामिल हैं। ये बहुत ही एक्सपेंसिव गाड़ियां हैं और इनकी कीमत करोड़ों में हैं।
नेट वर्थ
आजकल रानी मुखर्जी बहुत ही कम और चुनिंदा फिल्मों में काम कर रही हैं। आखिरी बार वह फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आईं थीं। अब रानी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे में नजर आएंगी। वह अपनी हर फिल्म के लिए अच्छी खासी मोटी रकम लेती हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रानी मुखर्जी की नेट वर्थ 12 मिलियन यूएसडी यानि करीब 90 करोड़ रुपये है।