Sports

Qatar Open: इगा स्विटेक ने जीता महिला सिंगल्स खिताब, एनेत कोंतावेत क हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दोहा
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 27 Feb 2022 04:15 PM IST

सार

स्विटेक और कोंतावेत के बीच अब तक कुल पांच मैच खेले गए हैं। इसमें से स्विटेक ने तीन और कोंतावेत ने दो मुकाबले जीते हैं। दोनों के बीच पिछले तीनों मुकाबले स्विटेक ने ही जीते हैं।

इगा स्विटेक
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

पोलैंड की इगा स्विटेक ने कतर ओपन का खिताब जीत लिया है। रविवार को हुए फाइनल में उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त एस्टोनिया के एनेत कोंतावेत को लगातार सेटों में 6-2, 6-0 से हराया। यह स्विटेक का दूसरा डब्ल्यूटीए 1000 का खिताब रहा। वहीं, उन्होंने अब तक चार डब्ल्यूटीए सिंगल्स के खिताब जीते हैं। 

दोहा में खेला गया फाइनल करीब एक घंटे तक चला। इसी के साथ स्विटेक ने सेंट पीटर्सबर्ग चैंपियन कोंतावेत के लगातार नौ मैच जीतने के सिलसिले को तोड़ दिया। फाइनल मुकाबला 10 गेम तक चला। 

स्विटेक ने जीत के बाद कहा- मैं जीत के बाद खुश हूं। मैं काफी शांत थी और पूरे टूर्नामेंट में लगभग एक ही लय में रही। फाइनल खेलना अलग तरह की फीलिंग होती है। इसमें काफी दबाव होता है। 

WTA Qatar Open 2022: Iga Swiatek vs Viktorija Golubic Prediction, Head to Head, Preview and Live Stream » FirstSportz

स्विटेक ने कहा- मुझे पता था कि एनेत अच्छा खेलेंगी। उन्होंने पिछले छह महीन में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। मुझे उन पर दबाव डालने की जरूरत थी। मैं खुश हूं कि आज मैंने अच्छा खेल दिखाया।

स्विटेक और कोंतावेत के बीच अब तक कुल पांच मैच खेले गए हैं। इसमें से स्विटेक ने तीन और कोंतावेत ने दो मुकाबले जीते हैं। दोनों के बीच पिछले तीनों मुकाबले स्विटेक ने ही जीते हैं।

Qatar Open news: Anett Kontaveit reaches her second WTA 1000 final

इसमें पिछले सीजन में हुए रोलैंड गैरोस और यूएस ओपन के मैच शामिल हैं। स्विटेक ने अपना पिछला डब्ल्यूटीए 1000 टाइटल रोम में पिछले साल जीता था। तब फाइनल में स्विटेक ने कैरोलिना प्लिसकोवा को 6-0, 6-0 से हराया था।  

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: