Tech

PVC Aadhaar Card: घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं पीवीसी आधार कार्ड, महज 50 रुपये में हो जाएगा काम, ये रहा अप्लाई करने का तरीका

पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई करने का तरीका
– फोटो : facebookAll India Radio News

आधार कार्ड सबसे ज्यादा जरुरी दस्तावेजों में गिना जाता है। इसका इस्तेमाल बैंक से लेकर स्कूल, कॉलेज, सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों समेत अन्य जगहों पर होता है। ऐसे में सबके पास इसका होना काफी ज्यादा जरुरी है। यहां तक की ट्रेन की टिकट के लिए भी आधार कार्ड की अनिवार्यता होती है। मगर आज भी कई सारे लोगों के पास जो आधार कार्ड है, वो कागज वाला है। मतलब कागज के एक टुकड़े पर आधार कार्ड की रंगीन कॉपी है। लेकिन इस प्रकार के आधार कार्ड को संभालकर रखना काफी जरुरी होता है, क्योंकि कागज का होने के कारण ये आधार कार्ड बहुत ही जल्दी खराब हो जाता है। साथ ही इसके फटने और बारिश में गीले होने का भी खतरा रहता है। इसलिए बहुत जरुरी है कि आपके पास भी प्लास्टिक वाला आधार कार्ड हो। ये आधार कार्ड बिल्कुल आपके एटीएम कार्ड की तरह होता है, जिसे पीवीसी वाला आधार कार्ड भी कहते हैं। अगर आप भी अपना पीवीसी वाला आधार कार्ड चाहते हैं, तो आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे ही इसको मंगा सकते हैं। जिसके लिए आपको 50 रुपए का शुल्क देना होगा। तो आइए इन स्टेप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं…

पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई करने का तरीका
– फोटो : istock

स्टेप 1

  • घर पर अपना पीवीसी आधार कार्ड मंगवाने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai।gov।in/my-aadhaar/get-aadhaar।html पर जाना होगा। इसके बाद आपको पेज स्क्रॉल करके नीचे आना होगा और वहां पर ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड वाले विकल्प का चुनाव करना होगा।

पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई करने का तरीका
– फोटो : Pixabay

स्टेप 2

  • इसके तुरंत बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर डालकर, सिक्योरिटी कोड भरना है। अब नीचे दिए हुए सेंड ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई करने का तरीका
– फोटो : Pixabay

स्टेप 3

  • अब आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, जिसे भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कीजिए। इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स चेक करनी होगी और सारी जानकारी सही होने के बाद ही पेमेंट करनी है।

पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई करने का तरीका
– फोटो : istock

स्टेप 4

  • पेमेंट के लिए आप यूपीआई, नेट बैकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड में से किसी भी विकल्प का इस्तेमाल करके अपनी फीस भर सकते हैं। पेमेंट करते ही आपको एक स्लिप मिल जाएगी और आपका पीवीसी आधार कार्ड कुछ दिनों में स्पीड पोस्ट द्वारा आपके आधार कार्ड पर दिए गए पते पर आ जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: