टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 02 Feb 2022 04:58 PM IST
सार
Portronics Pico 10 की डिजाइन बेहद कॉम्पैक्ट है। यह प्रोजेक्टर वायरलेस म्यूजिक सिस्टम के साथ आता है। इसमें 280 Lumens LED लैंप है। इसके साथ एंड्रॉयड 9.0 मिलेगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
Portronics Pico 10 की डिजाइन बेहद कॉम्पैक्ट है। यह प्रोजेक्टर वायरलेस म्यूजिक सिस्टम के साथ आता है। इसमें 280 Lumens LED लैंप है। इसके साथ एंड्रॉयड 9.0 मिलेगा। यह प्रोजेक्टर किसी भी फोटो या वीडियो को 150 इंच तक की स्क्रीन पर प्रोजेक्ट कर सकता है।
Portronics Pico 10 की पिक्चर क्वॉलिटी 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली है। प्रोजेक्टर में बिल्ट-इन Wi-Fi मिलेगा। इस प्रोजेक्टर पर आप नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, यूट्यूब का लुत्फ भी उठा सकते हैं। पोर्टोनिक्स Pico 10 के साथ 5W का वायरलेस स्पीकर मिलता है।
पोर्टोनिक्स Pico 10 के साथ HDMI पोर्ट और Miracast का भी सपोर्ट है तो आप अपने लैपटॉप को भी कनेक्ट कर सकते हैं और अपने टीवी को कास्ट कर सकते हैं। इसमें USB पेन ड्राइव, AUX या ब्लूटुथ से भी मूवी या म्यूजिक प्ले कर सकते हैं। इस प्रोजेक्टर के साथ आप अपने गेमिंग कंसोल को भी प्लग इन करके गेमिंग का आनंद ले सकते हैं। Portronics Pico 10 के साथ रिमोट का भी सपोर्ट मिलेगा।
इसमें 5200mAh की रीचार्जेबल बैटरी दी गई है जिसे लेकर 160 मिनट के बैकअप का दावा किया गया है। पोर्टोनिक्स Pico 10 स्मार्ट म्यूजिक LED प्रोजेक्टर की कीमत 29,990 रुपये रखी गई है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से 12 महीने की वारंटी के साथ खरीदा जा सकता है।