Entertainment

OTT: अच्छा कंटेंट देखने के शौकीन हैं और भाषा आपके लिए कोई बाधा नहीं है तो इन देसी ओटीटी प्लेटफॉम पर देखने के लिए है बहुत कुछ

अगर आप भी ओटीटी दर्शक हैं तो केवल नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी + हॉटस्टार ही नहीं हैं जिस पर अच्छी फिल्में या वेब शो देखे जा सकें, बहुत से ऐसे स्ट्रीमिंग सेवाएं हैं जिस पर शानदार कंटेंट का आनंद लिया जा सकता है। अगर आप भी अच्छा कंटेंट देखने के शौकीन हैं और भाषा आपके लिए कोई बाधा नहीं है, तो हम आपके लिए यह लिस्ट लाए हैं। इन पर आप अच्छे कंटेंट देख सकते हैं…

1.होईचोई (बंगाली)

बंगाली कंटेंट के लिए होईचोई एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। यह दर्शकों में काफी पॉपुलर है। इस पर आप अंग्रेजी सबटाइटल के साथ शो और फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं। एसवीएफ इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के इस प्लेटफॉर्म पर 500 से अधिक फिल्में और 2000 घंटे की बंगाली कंटेंट मौजूद है।

2. डॉलीवुड प्ले (हिंदी)

यह दक्षिण भारत का एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। डॉलीवुड प्ले अपने दर्शकों के लिए हिंदी में डब कंटेंट उपलब्ध कराता है। इसके बारे में बात करते हुए वैमइंडिया के संस्थापक-डायरेक्टर ने बताया, डॉलीवुड प्ले का उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना है जो महानगरों से दूर रहते हैं। यह भारत को पूरा करता है न कि इंडिया को। उन्होंने बताया कि यह माध्यम केवल अंग्रेजी बोलने वाले दर्शकों तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह दूसरे लोगों के लिए भी है।

3. सन एनएक्सटी (तमिल, तेलुगु, मलयालय और कन्नड़)

साउथ में सन टीवी नेटवर्क प्रमुख टेलीविजन चैनलों और रेडियो नेटवर्क में से एक है। इस ग्रुप ने काफी समय पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री कर ली थी। इस पर 4,000 से अधिक फिल्में, 40+ लाइव टीवी चैनल और चार भाषाओं – तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में कंटेंट उपलब्ध है।

4. अहा (तेलुगु)

अहा एक तेलुगु ओटीटी प्लेटफॉर्म है। अहा मीडिया एंड ब्रॉडकास्ट प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली इस प्लेटफॉर्म पर तेलुगु भाषा में ढेर सारी मूवीज और ओरिजनल वेब सीरीज उपलब्ध हैं। इस एप को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: