रियलिटी शोज अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए भले अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनकी भतीजी यानी प्रियंका चोपड़ा की बेटी को लेकर किस्से बना रहे हों, लेकिन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सीरियस बिजनेस के मूड में हैं। उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो पर एक बहुत ही मशहूर उपन्यास पर बनने जा रही फिल्म के लिए हां कर दी है। इसके अलावा वह जल्द ही ऑस्कर पुरस्कार समारोहों से ठीक पहले एक ऐसी पार्टी भी देने जा रही हैं, जिसमें दक्षिण एशिया के नामी गिरामी सितारे इकट्ठा होंगे और ऑस्कर पुरस्कारों में अश्वेत लोगों की राह थोड़ी और आसान करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
प्रियंका की पार्टी के सितारे
इस साल के आस्कर्स 28 मार्च को होने हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इनके सीधे प्रसारण के इंतजाम भी कर लिए हैं। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड से शुरू हुए महिलाओं के अखबार ‘खबर लहरिया’ पर बनी डॉक्यूमेंटी ‘राइटिंग विद फायर’ भी इस बार के ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित है। इसके निर्देशक सुष्मित घोष और निर्माता रिंटू थॉमस इन पुरस्कार समारोह से पहले एक ऐसी पार्टी में भी दिखेंगे, जिसकी मेजबानी प्रियंका चोपड़ा करने जा रही हैं। इस मेजबानी में उनका साथ देने के लिए मिंडा कालिंग और पाकिस्तान मूल के अभिनेता कुमैल ननजियानी भी मौजूद रहेंगे। कुमैल को हाल ही में मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ‘इटर्नल्स’ में देखा गया था।
मौजूद रहेंगे दिल्ली के फिल्ममेकर्स
इस प्री इवेंट पार्टी के प्रायोजकों में ऑस्कर एकेडमी के अलावा कुछ एनजीओ व फिल्म निर्माण से जुड़ी कंपनियां भी शामिल हैं। पार्टी में प्रियंका के बिजनेस भागीदार अंजुला अचारिया, बेला बजारिया, मनीश के गोया और श्रुति गांगुली के भी मौजूद रहने की पूरी संभावनाएं हैं। दिल्ली के फिल्ममेकर्स रिंटू थॉमस व सुष्मित घोष के अलावा अभिनेता रिज अहमद, अनुरिमा भार्ग, भूटान के फिल्म निर्देशक पावो चोयनिंग दोरजी, अफगानी मूल के निर्देशक एलिजाबेझ मिरजेई व गुलिस्तान मिरजेई भी इस पार्टी में मौजूद रहेंगे।
साइन की अमेजन प्राइम की फिल्म
इस ऑस्कर प्री इवेंट पार्टी के साथ ही खबर ये भी है कि प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अमेजन प्राइम वीडियो की एक फीचर के लिए भी हां की है। जानकारी के मुताबिक अमेजन स्टूडियोज ने दरअसल हाल ही में शिल्पी सोमाया गौड़ा के उपन्यास ‘सीक्रेट डॉटर’ की डील फाइनल की है। इस डील के मुताबिक इस उपन्यास पर श्रुति गांगुली एक फिल्म लिखने जा रही हैं और सिंगापुर निवासी एंथनी चेन के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनस और सियेना मिलर को साइन किया जा चुका है।
दो मांओं व एक बेटी की कहानी
‘सीक्रेट डॉटर’ फिल्म एक ऐसी बेटी की कहानी कहती है जिसे बचाने के लिए उसकी मां उसे बचपन में ही त्याग देती है। इस बेटी का संबंध जुड़ता है अमेरिका में बसी एक नवविवाहिता डॉक्टर से जिसे शादी के तुरंत बाद पता चलता है कि वह मां नहीं बन सकती।